18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में 24 घंटे में सर्वाधिक 618 कोरोना पॉजिटिव

हाईकोर्ट के जस्टिस, कलेक्टर व आईएएस समेत प्रदेश में 1209 नए मरीज, बीजापुर के डॉक्टर समेत 10 की मौत प्रदेश में अब तककुल संक्रमित-24550 एक्टिव-10174डिस्चार्ज-14145 मौत-231

2 min read
Google source verification
रायपुर में 24 घंटे में सर्वाधिक 618 कोरोना पॉजिटिव

रायपुर में 24 घंटे में सर्वाधिक 618 कोरोना पॉजिटिव

रायपुर. बीजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ 32 वर्षीय डॉ. योगेश गबेल की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इधर, प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 1000 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। रायपुर में 618 समेत प्रदेश में 1045 नए मरीज सामने आए हैं, इनमें हाइकोर्ट जस्टिस सावंत, कलेक्टर बिलासपुर डॉ.बी. सारांश मित्तर व आईएएस रजत कुमार शामिल हैं। बुधवार को प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 22 अगस्त को धमतरी में पदस्थ एमडी मेडिसिन डॉ. रमेश ठाकुर की मौत हुई थी। बीजापुर के सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी ने डॉक्टर गबेल की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टर रायगढ़ जिले के खरसिया के रहने वाले थे और साल-2016 से बीजापुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जून-2020 में उनका विवाह हुआ था और कोरोना की वजह से बीजापुर में अकेले रहकर ही ड्यूटी कर रहे थे। उनके शव को पूरी एहतियात के साथ उनके गृह ग्राम प्रशासनिक टीम के साथ भिजवा दिया गया है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से डॉक्टर होम आइसोलेशन में थे। मंगलवार देर शाम शासकीय आवास में उनका शव मिला था। मौत के बाद की गई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में डॉक्टर के मरने का कोई उल्लेख नही किया गया है। तीन दिन पहले ही कलेक्टर सारांश की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन मंगलवार शाम जब वे घर पहुंचे तो उन्हें बुखार था। उन्होंने पहले एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें पॉजीटिव पाए गए। आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनका होम आइसलेशन में इलाज किया जा रहा है। वहीं, बिलासपुर में सीपत थाना प्रभारी के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है।

बुधवार को इनकी हुई मौत

रायपुर- अभनपुर निवासी 28 वर्षीय पुरुष, रायपुर निवासी 72 वर्षीय पुरुष, रामनगर निवासी 61 वर्षीय पुरुष, गोकुल नगर निवासी 55 वर्षीय महिला, टाटीबंध निवासी 46 वर्षीय पुरुष। दुर्ग- नयापारा निवासी 65 वर्षीय महिला, पंजाबी मोहल्ला भिलाई निवासी 65 वर्षीय पुरुष। बेमेतरा- पंजाबीपारा निवासी 50 वर्षीय पुरुष। कवर्धा- दोरगांव निवासी 61 वर्षीय पुरुष। बीजापुर- स्कूलपारा निवासी 56 वर्षीय पुरुष।