11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: नवा रायपुर में 200 एकड़ में बनेगी मेडिसिटी, 5 हजार बिस्तर के साथ मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

Raipur News: मेडिसिटी की स्थापना के लिए हाल ही में केंद्र सरकार के उपक्रम इंफ्रांटेक सर्विसेस लिमिटेड के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक समन्वय बैठक की है।

3 min read
Google source verification
Raipur News

Raipur News

Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयास से नवा रायपुर अटल नगर में प्रदेश के लोगों को एक ही स्थान पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू हुआ है। इसके लिए तहत नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेडिसिटी की स्थापना करने की पहल शुरू हुई है। यह आधुनिकतम मेडिसिटी लगभग 200 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसके लिए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने नवा रायपुर के सेक्टर 37 में भूमि का चिन्हांकन भी किया है। इस प्रोजेक्ट में निजी निवेश की सहायता से लगभग 5 हजार बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: Teejan Bai: एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजनबाई का इलाज, सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

अधिकारियों के मुताबिक राज्य शासन द्वारा इस परिकल्पित मेडिसिटी प्रोजेक्ट को भविष्य में प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़े जाने की योजना प्रस्तावित है। मेडिसिटी की स्थापना के लिए हाल ही में केंद्र सरकार के उपक्रम इंफ्रांटेक सर्विसेस लिमिटेड के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक समन्वय बैठक की है । बैठक में मेडिसिटी परियोजना को साकार किए जाने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। यह सर्व सुविधायुक्त मेडिसिटी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि निकटवर्ती राज्यों के नागरिकों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी।

बढ़ेगी सुविधाएं, बनेगी मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में पहचान

नवा रायपुर की मेडिसिटी में कई अग्रणी मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, धर्मशाला, होटल तथा वाणिज्यिक एकीकृत विकास करना प्रस्तावित है। इसके लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए भी राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। नवा रायपुर अटल नगर में एयरपोर्ट के निकट इस मेडिसिटी के विकास से छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

लीवर व किडनी से लेकर हार्ट मरीजों का ट्रांसप्लांट होगा

मेडिसिटी में बड़ी सुविधा शुरू की जा सकती है। वहां लिवर, किडनी व हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। ये एडवांस तकनीक है, जिसमें पिन पाइंट मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है। इससे मरीजों को अस्पताल में ज्यादा दिन भर्ती करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद मरीज चलने-फिरने भी लगता है। इस नई सुविधा से मरीजों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि उन्हें अब अपने इलाज के लिए दूसरे बड़े शहरों जाने की जरूरत नहीं होगी। मेडिसिटी में विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ, मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। लिवर ट्रांसप्लांट एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें खराब हो चुके लिवर को स्वस्थ लिवर से बदल दिया जाता है।

यह प्रक्रिया उन मरीजों के लिए जीवन रक्षक हो सकती है, जिनका लिवर काम करना बंद कर दिया है। किडनी ट्रांसप्लांट भी एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें खराब हो चुकी किडनी को स्वस्थ किडनी से बदल दिया जाता है। नवा रायपुर में मेडिसिटी खुलने का फायदा न केवल नवा रायपुर व आसपास के लोगों को बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को होगा। यही नहीं पड़ोसी राज्यों के मरीजों को भी इसका फायदा मिलेगा। वर्तमान में ओडिशा के काफी मरीज रायपुर में इलाज करवाने के लिए आते हैं। महाराष्ट्र, झारखंड, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के काफी मरीज भी इलाज के लिए आते हैं। दरअसल मेट्रो शहरों की तुलना में यहां इलाज सस्ता है। साथ ही रहना खाना भी सस्ता पड़ता है।

किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रदेश के साथ- साथ पड़ोसी राज्यों के मरीजों को भी बेहतर और अच्छा इलाज मिलेगा।

आपात िस्थतियों में एयर एबुलेंस करके इलाज के लिए महानगरों में जाने की िस्थति से बचा जा सकेगा।

मेडिसिटी में मल्टी ऑर्गन ट्रॉन्सप्लांट की सुविधा के साथ ही विभिन्न प्रकार की मल्टी सुपर स्पेश्यलिटी सुविधाएं मिलेंगी।