20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त, दो नाबालिग समेत 3 अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार

मैनपुर व अमलीपदर पुलिस ने अलग-अलग दो प्रकरणों में दो नाबालिग सहित 3 अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 14 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

2 min read
Google source verification
14 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त, दो नाबालिग समेत 3 अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार

14 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त, दो नाबालिग समेत 3 अंतरराज्जीय तस्कर गिरफ्तार

मैनपुर। मैनपुर व अमलीपदर पुलिस ने अलग-अलग दो प्रकरणों में दो नाबालिग सहित 3 अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 14 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मैनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यक्ति मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी झरियाबाहरा तिराहा के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नितीश सिंह पिता रज्जन सिंह (24) साकिन मामा भांजा तालाब के पास लोहगरा इलाहाबाद के पास से 4 किलोग्राम गांजा तथा दो नाबालिग आरोपियों से 5 किलो गांजा (कुल 9 किलो कीमत 90000 रुपए) बरामद किया गया।
वहीं, थाना प्रभारी अमलीपदार उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो व्यक्ति एक लाल रंग की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस में अवैध रूप से गांजा लेकर परिवहन कर रहा है। इस पर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बिरीघाट के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बाइक सवार कैलाश बंजारा पिता दूरजो बंजारा (38) व दूरजो बंजारा पिता स्व. हबीराम (63) निवासी ग्राम कोयलिमुडा, थाना चंदाहांडी जिला नवरंगपुर ओडिशा को रोककर तलाशी ली गई। इनके पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा (कीमत 50200 रुपए) बरामद हुआ।
---------------
सूने घर में चोरी, जुर्म दर्ज
गरियाबंद। ग्राम आमदी में उपजेल के पीछे पॉलिटेक्निक कालेज के व्याख्याता के सूने घर में 17 सितंबर की रात चोरी हो गई। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमदी में उपजेल के पीछे भारती ध्रुव के घर में व्याख्या भारत भूषण चंद्रवंशी पिछले 1 वर्ष से किराए पर रहते है। 13 सितंबर को पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर वे ट्रेनिग के लिए दल्लीराजहरा गए थे। 18 सितंबर को ओमप्रकाश ध्रुव ने बताया उसके घर का ताला टूटा हुआ है। 19 सितंबर को आकर देखा तो चोरों ने घर से एक स्मार्ट टीवी, टाटा स्काई का सेटअप, गुल्लक से 1000 रुपए पार कर दिए थे। चोरी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग