
35 डिग्री में नष्ट हो जाएगा कोरोना वायरस लेकिन मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी,35 डिग्री में नष्ट हो जाएगा कोरोना वायरस लेकिन मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी,35 डिग्री में नष्ट हो जाएगा कोरोना वायरस लेकिन मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चिंता के बीच आज प्रदेश की जनता को मौसम की मार झेलनी पड़ी है। राज्य में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। राज्य के कई जिलों में तेज मुसलाधार बारिश और जमकर ओले गिरे हैं। जिससे कोरोना वायरस के फैलने की संभावना और बढ़ सकती है। इसके साथ ही लगातार मौसम के परिवर्तन की वजह से मौसमी बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि तापमान 35 डिग्री से अधिक हुआ तो कोरोना वायरस नष्ट हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विदर्भ के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। साथ ही एक द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है। अभी छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में गरम और नमी युक्त हवा आ रही है। इसके कारण छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग के कुछ भागों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
आगामी दो दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ही हल्की वर्षा होने की संभावना है। भौगोलिक कारण से बस्तर के आसपास मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हुआ है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, बस्तर, रायगढ़, बालौदा बाजार जिले के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। जगदलपुर की तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो कश्मीर का नजारा हो. सड़कों पर बर्फ की चादर लदी हुई है।
क्या कहते है डॉक्टर
डॉक्टरों का खाना है जिस तरीके से मौसम के तापमान में बदलाव हो रहा है। ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है। इसकी जद में बच्चे और वृद्ध आ सकते हैं या फिर जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। बेमौसम बारिश से कोरोना ही नहीं मौसमी बीमारी की भी चपेट में आ सकते हैं।
कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव
- अधिक से अधिक गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
- बाहर यानि बाजार के खाने-पीने वाले पद्वार्थों के सेवन से बचे।
- अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से समय-समय पर धोएं।
- प्रत्येक दो घंटे में हल्का गरम पानी या कुनकुना पानी ही पीएं।
कोरोना वायरस के लक्षण को ऐसे पहचानें
- कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर सदी-जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखाई देते हैं।
- इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।
- लंबी सांस लेकर 10 सेकेंड तक रोकें। अगर इस दौरान छींक, खांसी या फेफड़ों में तकलीफ आती है तो आपको कोरोना संक्रमित से संबंधित जांच जरूर कराएं या चिकित्कस से सलाह लें।
- इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं।
Updated on:
19 Mar 2020 08:24 pm
Published on:
19 Mar 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
