
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग (Meteorological department) के अनुसार मंगलवार को भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्र ने बताया कि मंगलवार को भी दक्षिणी छत्तीसगढ़ खासकर बस्तर संभाग को लेकर रेड (Red Alert in Chhattisgarh) अलर्ट जारी किया है। इसके बाद रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव , महासमुंद, बलौदाबाजार, बालोद, गरियाबंद में भारी बारिश की संभावना है।
बस्तर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए है। जगदलपुर के हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी के 600 परिवार पानी में घिर गए है। बारिश की वजह से जगदलपुर से रायपुर जोड़ने वाला एनएच भी बंद रहा। मौसम विभाग ने 24 घंटे बस्तर में इसी तरह बारिश जारी रहने की बात कही है।
मानसून द्रोणिका, जैसलमेर, भीलवाड़ा, गुना, पेंड्रा रोड, संबलपुर, चंदबेली और पूर्वमध्य बंगाल की कड़ी से गुजर रही है। जो 2.1 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रवात घेरा उत्तर उड़ीसा से दक्षिण झारखण्ड , गंगटोक पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है , जो मध्य समुद्र ताल से 7.6 किमी की ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है। इस कारण से दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। जबकि अन्य इलाकों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।
Chhattisgarh weather ख़बरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
Published on:
30 Jul 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
