scriptमौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, अच्छी बारिश के लिए करना होगा इतने दिन इंतजार | Meteorological department weather forecast may be heavy rains in CG | Patrika News

मौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, अच्छी बारिश के लिए करना होगा इतने दिन इंतजार

locationरायपुरPublished: Jul 02, 2018 01:43:05 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ की राजधानी वासियों के लिए मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं है। लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Weather

मौसम को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, अच्छी बारिश के लिए करना होगा इतने दिन इंतजार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी वासियों के लिए मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं है। छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रायपुर के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, तापमान में गिरावट से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।

मौसम को लेकर आई ये बड़ी खबर, पढ़कर आपको लग सकता है जोर का झटका

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल में तगड़ा सिस्टम न बन पाने के कारण कारण लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि, मानसून द्रोणिका हिमालय की तरफ जा रहा है। इसके कारण छत्तीसगढ़ में मानसून कमजोर पड़ रहा है। भटकते मानसून के प्रभाव से प्रदेश में कही-कही हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानीवासियों को अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन और इंतजार करना होगा।
मौसम को लेकर देश के अन्य इलाकों की बात करें तो तेज बारिश ने उत्तर भारत, उत्तर पूर्वी भारत समेत अन्य इलाकों में कहर बरपाया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका, फिरोजपुर, मेरठ, लखनऊ, गुवाहाटी, होते हुए पूर्वी नगालैंड तक बनी हुई है। जिसके प्रभाव के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें

मौसम: अभी कुछ दिनों तक नहीं होगी बारिश, फिर से तापमान जा सकता है 40 डिग्री के आसपास

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 2 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की मार देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कोंकण गोवा और तटिय कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो