27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Budget Session: अब होगी 216 करोड़ के PDS घोटाले की जांच

CG Budget 2024: प्रदेश में 25 जनवरी तक 1 लाख 30 हजार टन से अधिक की धान की खरीदी हुई है। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार से कम किसानों से धान की खरीदी हुई है..

less than 1 minute read
Google source verification
budget_session.jpg

,,

cg budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन में धान खरीदी का मुद्दा उठा। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि प्रदेश में 25 जनवरी तक 1 लाख 30 हजार टन से अधिक की धान की खरीदी हुई है। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार से कम किसानों से धान की खरीदी हुई है।


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि किसानों को टोकन नहीं दिया गया। जिसके चलते कम खरीदी हुई है। पिछले बार से धान का रकबा भी कम हुआ है। इस बीच भूपेश बघेल ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को उठाया। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा हो गया। नारेबाजी के बीच कांग्रेस विधायकों का सदन से वाकआउट हो गया।

इसके बाद सदन में पीडीएस दुकानों की जांच का मामला उठा। बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में पीडीएस दुकानों की जांच का मामला उठाया। अपने ही सरकार के खाद्य मंत्री को घेरा, कहा कि पिछले कार्यकाल मे खाद्यन्न की अफरा तफरी का मामला आया। इस दौरान 216 करोड़ का घोटाला हुआ है। मंत्री दायल दास बघेल ने भी स्वीकार किया पूर्ववर्ती सरकार ने पीडीएस में घोटाला किया है।

जिसके बाद धरमलाल कौशिक ने जांच की मांग की। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, और राजेश मूणत ने पीडीएस गड़बड़ी पर घेरते हुए, पीडीएस दुकान संचालकों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं पीडीएस घोटाला मामले में सरकार विधायकों की समिति से जांच करने की मांग की। विधानसभा में भाजपा विधायकों की मांग पर सरकार ने सहमति जताई।