
रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में रुझान है।

बलौदाबाजार में भी सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने लाइन में लगकर वोट डाला।

धमतरी में भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा ने भी मतदान किया।

भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित बतायी। उन्होंने वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वो अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजापुर में कलेक्टर संबित मिश्रा ने वोट डाला।