विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता का जश्न रायपुर में पार्टी कार्यकर्ता जोरशोर से मना रहे हैं। रायपुर दक्षिण सीट से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल के जैसे ही विजयी होने की घोषणा हुई, लोगों ने शंख बजाकर और गुलाब उड़ाकर खुशी का इजहार किया। खुद विजयी विधायक ने बुलडोजर पर बैठकर जुलूस निकाला और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल ने अपने गुरु महंत रामसुंदरदास को 67 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है। इधर पार्टी की जीत पर भाजपा महिला समर्थकों ने जमकर डांस कर खुशी जताई।
रायपुर की सातों सीट पर बीजेपी का कब्जा
रायपुर शहर की 4 समेत जिले की सातों सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत ने बाजी मार ली है। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने गुरु महंत रामसुंदर दास पर भारी पड़े और 67 हजार से ज्यादा वोट से जीत गए हैं। धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा जो छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो भी हैं अब विधायक बनेंगे। सबसे पहला नतीजा अभनपुर सीट से आया जहां से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए।