
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को जन्मदिन है. आज उन्होंने अपने परिजनों के साथ अपना 61 जन्मदिन मनाया. साथ ही सीएम ने ट्वीट कर कहा, जीवन की यात्रा चलती रहती है और परिवार स्थायी हमसफ़र होता है, जिसका सबल आजीवन मिलता है. आज एक पड़ाव और पार हो रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. पीएम ने ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए भूपेश बघेल की दीर्घायु की कामना की है. जबकि अमित शाह ने टेलीफोन पर मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
टीएस सिंहदेव पहुंचे सीएम हाउस
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. सिंहदेव ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि संयोगवश आज में रायपुर में हूं. हर बार जन्मदिन पर बाहर होता था. आज हूं तो मिलकर मैंने बधाई दी. वहीं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत सभी अधिकारियों ने सीएम बघेल को जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से यह तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा, जीवन की यात्रा चलती रहती है और परिवार स्थायी हमसफर होता है, जिसका संबल आजीवन मिलता है. आज एक पड़ाव और पार हो गया.... परिवार में जन्मदिन मनाने के बाद मुख्यमंत्री अपने कक्ष में आए जहां मिलने वालों का हुजूम उनका इंतजार कर रहा था. नेताओं-कार्यकर्ताओं, अफसरों और गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. जन्मदिन के बहाने जय-वीरू की जोड़ी एक बार फिर मिली. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सफेद फूलों का गुलदस्ता लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. दोनों नेता गर्मजोशी से मिले. सिंहदेव ने गले लगाकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
मुख्यमंत्री आवास में ओपन हाउस
अपने जन्मदिन पर श्री बघेल ने आज आम जनता के लिए 'ओपन हाउस' का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया है. इस जनता दरबार में किसी भी तरह के 'अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है. कोई भी व्यक्ति आकर उनसे मिलकर अपनी बात रख सकता है. इसी कड़ी बड़ी संख्या में आम जनता, व्यापारी, कार्यकर्ता, नेता हर वर्ग के लोग सीएम हाउस पहुंच रहे हैं और सीएम बघेल को जन्मदिन की बधाई दें रहे हैं.
Published on:
23 Aug 2022 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
