रायपुर

UG admission 2025: छत्तीसगढ़ के इन 3 बड़े कॉलेजों में यूजी की 3000 से ज्यादा सीटें, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी Details

UG admission 2025: राजधानी के तीन बडे छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में स्तानक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर के लिए 3000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं....

2 min read
Jun 14, 2025
UG Admission 2025 (Image Source: AI)

UG admission 2025: राजधानी के तीन बडे छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में स्तानक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर के लिए 3000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें प्रवेश के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। राजधानी के तीनों कॉलेज प्रतिवर्ष 12वीं पास छात्रों की पहली पसंद होते हैं। आवेदन के लिए कॉलेजों के पोटर्ल खोल दिए गए हैं।

इन कॉलेजों के लिए विद्यार्थियों के पास महाविद्यालय की बेवसाइट में जाकर आवेदन करना होगा। छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रवेश के लिए 16 जून तक आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं, साइंस कॉलेज के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद महाविद्यालयों की ओर से विषयवार पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।

मेरिट सूची महाविद्यालयों की वेबसाइट में और ऑफलाइन जारी की जाएगी। साइंस कॉलेज में अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी पहली मेरिट सूची में 70त्न से ऊपर कटऑफ रहने की संभावना है। डिग्री गर्ल्स कॉलेज और छत्तीसगढ़ कॉलेज में भी अधिकतर कोर्स में फर्स्ट डिवीजन वाले छात्रों को ही प्रवेश मिलने के आसार हैं।

मेरिट सूची 17 को

छत्तीसगढ़ कॉलेज में 16 जून तक आवेदन मंगाए गए हैं। इसके बाद पहली लिस्ट 17 जून को जारी होने की संभावना है। वहीं, 18 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 23 जून तक शुल्क जमा करने के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 25 जून को जारी कर दी जाएगी। साइंस कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट 26 जून तक जारी होने की संभावना है।

डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 900 से ज्यादा सीटें

डिग्री गर्ल्स कॉलेज में 12वीं मेें मिले अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा। सभी कोर्स के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। कॉलेज में बीएससी मैथ्स में 115, बॉयोलॉजी में 240, बायो टेक्नोलॉजी में 30, कंप्यूटर साइंस में 50, बीकाम में 200, बीए में 400 सीटें उपलब्ध हैं। इस साल भी मेरिट लिस्ट का कटऑफ पिछले साल की तरह 60 फीसदी नंबर से ज्यादा रहने की उमीद है।

साइंस कॉलेज में बीएससी में 954 सीटें

साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर के लिए कुल 954 सीटें हैं, जिनमें सर्वाधिक सीटें बीएससी बायो में 220 और मैथ्स में 230 सीटें शामिल हैं, जिसमें कटऑफ 70 फीसदी से ऊपर ही जाता है। इसके अलावा भू-गर्भ शास्त्र (जूलॉजी, बॉटनी), रक्षा-अध्ययन में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान में 40, जैव-रसायन में 24, जैव प्रौद्योगिकी में 60, सूचना प्रौद्योगिकी में 63, कप्यूटर प्रौद्योगिकी में 63 सीटें उपलब्ध हैं। 50-50 सीटें भूगोल और अर्थशास्त्र की हैं।

छत्तीसगढ़ कॉलेज में 1248 सीटें

छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीकॉम, बीए, बीएससी और लॉ डिपार्टमेंट में स्नातक में प्रवेश के लिए 1248 सीटें उपलब्ध हैं। इसमें बीकॉम फर्स्ट ईयर में 235, बीकॉम कप्यूटर साइंस में 30 सीटें हैं। बीकाम में 355 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। बीएससी बायो में 265 और मैथ्स में 163 सीटें हैं। विधि प्रथम सेमेस्टर में 160 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, बीएससी कप्यूटर साइंस में 40 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, गर्ल्स कॉलेज देवेंद्र नगर में बीकाम फर्स्ट ईयर में 125, बीकाम में 125, बीएससी बॉयो में 75 व मैथ्स 50 और होम साइंस में 50 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।

Published on:
14 Jun 2025 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर