21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motivation : बस ये एक काम करने से बदल जायेगा जीवन, सफलता होगी क़दमों पर, पढ़िए प्रवीण ऋषि के अनमोल वचन

Motivation Quotes :. बीज जैसा होता है, वैसा ग्रहण करता है। करेला और गन्ना एक ही जमीन पर उगते हैं। जमीन से एक तरह के पोषक तत्व लेते हैं। पानी लेते हैं। सूरज से ऊर्जा भी उन्हें समान मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Motivation  : बस ये एक काम करने से बदल जायेगा जीवन, सफलता होगी क़दमों पर, पढ़िए प्रवीण ऋषि के अनमोल वचन

Motivation : बस ये एक काम करने से बदल जायेगा जीवन, सफलता होगी क़दमों पर, पढ़िए प्रवीण ऋषि के अनमोल वचन

रायपुर . बीज जैसा होता है, वैसा ग्रहण करता है। करेला और गन्ना एक ही जमीन पर उगते हैं। जमीन से एक तरह के पोषक तत्व लेते हैं। पानी लेते हैं। सूरज से ऊर्जा भी उन्हें समान मिलती है। इसके बावजूद एक कड़वा होता है और एक मीठा होता है। सम्यक और मिथ्यात्व दृष्टि में अंतर है। टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में चल रहे चातुर्मासिक प्रवचन में गुरुवार को उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि ने ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि पानी बदलने से फल नहीं बदलता। जमीन बदलने से फल नहीं बदलता। यह बीज का सामर्थ्य है कि उसे क्या बनना है। रोजमर्रा की जिंदगी में आप एक शब्द का इस्तेमाल अक्सर करते हैं। मुझे किसी ने नजर लगा दी। मेरे बच्चे को किसी ने नजर लगा दी। मेरे व्यापार पर किसी ने नजर लगा दी। इस तरह की बातें आने पर मेरे अंतर्मन में एक सवाल उठता है। एक दुर्जन हमें देखता है तो हमारा दुर्भाग्य शुरू हो जाता है। जब एक संत हमारी ओर देखते हैं तो हमारे सौभाग्य की शुरुआत क्यों नहीं होती?

एक व्यक्ति आपको बुरी नजर से देखता है।

तो आपका बुरा वक्त शुरू हो जाता है। आपके परिजन, आपके चाहने वाले आपको अच्छी दृष्टि से देखते हैं तो आपका अच्छा समय क्यों नहीं आता? दरअसल, ऐसा कुछ नहीं है। ये मन का भ्रम है। आप अपना नजर बदलिए। नजारे बदल जाएंगे। ऐसा तो नहीं है कि इस दुनिया में हर व्यक्ति आपका बुरा ही चाहता है। आपका अच्छा चाहने वाले बहुत होंगे। एक बार आप उनकी तरफ देखिए तो स