22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 लाख का गांजा कार से लेकर जा रहे थे एमपी, देसी पिस्टल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

कार की सीट में छिपाया था पिस्टल और १६ जिंदा कारतूस

2 min read
Google source verification
31 लाख का गांजा कार से लेकर जा रहे थे एमपी, देसी पिस्टल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

31 लाख का गांजा कार से लेकर जा रहे थे एमपी, देसी पिस्टल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद. ओडिशा से गांजा की तस्करी कर मध्यप्रदेश में खपाने के पहले चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खल्लारी पुलिस ने आंवराडबरी के पास तस्करों को 125 किलो गांजा, कीमती 31 लाख, एक देशी पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। फरार एक आरोपी की पुलिस को तलाश है।

एसपी धमेंद्र सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि खरियार रोड,ओडिशा से कुछ लोग कार में गांजा लेकर बागबाहरा, खल्लारी, महासमुंद होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं। एसपी ने खल्लारी थाना को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। सूचना के बाद सभी पाइंटों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इसी दौरान खरियार रोड ओडिशा से महासमुंद की ओर आ रही एक कार सीजी 08, 0681 को एनएच 53 आंवराडबरी के पास रोका गया। वाहन में सवार लोग वाहन से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। नाम,पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम जितेंद्र सिंह बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा (30) वार्ड 11 पंजाबी पारा थाना जोक खरियार रोड नुवापाड़ा, गौरव दीक्षित पिता सुशील दीक्षित (24) निवासी महाराजपुर पारा थाना अधारताल जिला जबलपुर, मध्य प्रदेश, रोहित रजक पिता भोला राम रजक (2३) बस्ती परियट पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर, नीरज चौधरी पिता स्व अशोक चौधरी (2१) निवासी वार्ड.76 पनागर जबलपुर थाना पनागर जिला जबलपुर मध्यप्रदेश का होना बताया।
वाहन की सीट के नीचे छिपा रखे थे पिस्टल: पूछताछ में जवाबों में भिन्नता पाए जाने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। कार की पीछे डिक्की एक प्लास्टिक बोरी मिली। जिसे खोलकर देखने पर गांजा मिला। वाहन की सघन तलाशी लेने पर वाहन की सीट के नीचे रखे एक देशी पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस, एक चाकू मिले। आरोपियों से 125 किलो गांजा कीमती 31 लाख रुपएए वाहन कीमती 6 लाख रुपए, नकदी रकम 11810 रुपए, एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, एक नग चाकू, 5 विभिन्न कंपनी के मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और मध्य प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों के खिलाफ एनपडीपीएस और आम्र्स एक्स के तहत कारवाई की।

एसपी ने बताया आदतन अपराधी हैं तस्कर: एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह पर 18 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे ही गौरव दीक्षित पर तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। जितेंद्र सिंह बग्गा भी गांजा की सप्लाई करता था।