24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-कोलकाता की हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल संदिग्ध हालत में पकड़ाई, कमरे का नजारा देख पुलिस के उड़ गए होश

पुलिस ने पाइंटर भेजकर छापा मारा और महिला दलाल और चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
CG News

मुंबई-कोलकाता की हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल संदिग्ध हालत में पकड़ाई, कमरे का नजारा देख पुलिस के उड़ गए होश

रायपुर. दो दिन के लिए रायपुर पहुंची मुंबई-कोलकाता की हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवतियों को एक महिला दलाल ने शनिवार-रविवार दो दिन की बुकिंग पर बुलाया था। पुलिस को इसकी भनक लगी। पुलिस ने पाइंटर भेजकर छापा मारा और महिला दलाल और चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक सेजबहार इलाके के हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्वतंत्र मकान बने हुए हैं। इसमें मकान नंबर-90 में एक महिला कुछ दिनों से ठहरी हुई थी। मकान में युवतियों व युवकों का आना-जाना लगा रहता था। महिला युवतियों से देह व्यापार कराती थी।

मुंबई और कोलकाता से भी युवतियां पहुंची थी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपना पाइंटर भेजा। पाइंटर रविवार को महिला के पास पहुंचा और चार युवतियों को ले जाने का सौदा किया। सौदा होने के बाद पुलिस ने छापा मारा। मौके से पुलिस ने महिला दलाल और मुंबई- कोलकाता की दो युवतियां व रायपुर-दुर्ग की एक-एक युवतियों को गिरफ्तार किया। मकान में अश्लील सामग्रियां भी मिली हैं।

वाट्सएप से चलता था पूरा कारोबार

महिला दलाल सेक्स रैकेट चलाने के लिए चर्चित है। उसने एक वाट्सएप गु्रप बना रखा है, जिसमें उसके नियमित ग्राहक जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप में वह दिल्ली, मुंबई व कोलकाता की कॉलगर्ल के फोटो और रेट पोस्ट करती थी। जिसको लड़की पसंद आ जाती थी, उसे रायपुर बुलाया जाता था। लड़की रायपुर आने और ठहरने का पूरा इंतजाम महिला दलाल करती थी। महिला दलाल के पास मिले मोबाइलों से इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने आठ मोबाइल जब्त किए हैं।

आउटर में बनाया अड्डा

महिला दलाल ने आउटर के इलाके में अपना अड्डा बना रखा था। मकान किसी दूसरे का है। पुलिस इसकी पतासाजी कर रही है। मकान मालिक ने किराएदार की सूचना नहीं दी है। महिला दलाल इससे पहले मंदिरहसौद इलाके में भी सक्रिय रह चुकी है। करीब ढाई साल पहले पश्चिम बंगाल की एक कॉलगर्ल की रिंग रोड नंबर-1 में ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उस कॉलगर्ल की मौत के बाद महिला का नाम सामने आया था।