12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder Case: पड़ोसी ने नई बाइक पर थूका तो हंसिए से गला काटा, बोला- मेरी सैलरी ज्यादा थी इसलिए मुझसे चिढ़ता था… फैली सनसनी

Raipur Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नई बाइक पर थूका, तो युवक ने पड़ोसी का हंसिए से गला काट दिया। आरोपी का कहना है कि, मेरी ज्यादा तनख्वाह से वो चिढ़ता था।

2 min read
Google source verification
Murder Case: पड़ोसी ने नई बाइक पर थूका तो हंसिए से गला काटा, बोला- मेरी सैलरी ज्यादा थी इसलिए मुझसे चिढ़ता था... फैली सनसनी

Murder Case: पेशे में प्रतिस्पर्धा अच्छी है। जलन ठीक नहीं। बुधवार को खरोरा के मुरा गांव में 20 साल के एक युवक ने 48 साल के शख्स की सिर्फ इसीलिए हत्या कर दी क्योंकि दोनों के बीच तनख्वाह को लेकर खुन्नस था। दोनों ड्राइवर थे। हत्या के आरोपी को ज्यादा पैसे मिलते थे। जबकि, मरने वाले को उसी काम के कम पैसे मिलते थे। ऐसे में वह चिढ़कर अक्सर उसे उल्टी-सीधी बातें कहता था।

दोनों के मन में एक-दूसरे के खिलाफ जो गुस्सा था, वह अलग-अलग तरीकों से सामने आता रहता था। गुरुवार को भी दोनों के बीच ऐसा ही एक विवाद हुआ। आरोपी मनोज साहू (20) ने बताया कि होली पर उसने नई बाइक ली थी। गुरुवार सुबह 7.30 बजे वह घर के बाहर खड़ा था। बाइक भी बाहर थी। इसी दौरान पड़ोसी रंजीत साहू (48) आया।

मनोज के बताए मुताबिक, रंजीत ने उसे देखते हुए उसकी नई बाइक पर थूंक दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच मनोज गाली-गलौच करते हुए घर के भीतर गया और हाथ में हंसिया लेकर वापस लौटा। आव देखा न तांव, सीधे हंसिया रंजीत की गर्दन पर चला दिया। गले से खून का फव्वारा फूटा और देखते ही देखते रंजीत उसी जगह पर ढेर हो गया। इसके बाद मनोज वापस अपने घर के अंदर चला गया। इधर, बहुत ज्यादा खून बहने से रंजीत ने जमीन पर तड़पते हुए दम तोड़ा।

यह भी पढ़े: कलयुगी कंस मामा! धारदार हथियार से भांजी का गला काटा, फिर… बहन की दूसरी शादी से था नाराज

मृतक घर में कमाने वाला इकलौता, 4 बच्चे हुए बेसहारा

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रंजीत के चार बच्चे हैं। घर में इकलौता कमाने वाला वही था। उसकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार सड़कों पर आ गया है। इधर, रंजीत को जमीन पर मृत देखकर आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस को इत्तेला किया। थाने से आई टीम ने आरोपी को फौरन धर दबोचा।

पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक चलाने का काम करता है। इसके लिए उसे महीने में 17 हजार रुपए पगार मिलती है। मृतक भी ट्रक ड्राइवर था। उसे कम पैसे मिलते थे। इसी वजह से वह उसके प्रति द्वेष रखता था। नई बाइक लेने के बाद भी उसका रवैया ठीक नहीं था।

आपसी रंजिश में हत्या का मामला

अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रहे हैं। मृतक और आरोपी पड़ोसी थे। पता चला है कि दोनों के बीच पहले से विवाद था। इसी आपसी रंजिश में हत्या हुई है। जांच में नए तथ्य आ सकते हैं। - दीपक पासवान, टीआई, खरोरा