8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder Case: दिनदहाड़े चाकू गोदकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ पड़ी थी लाश, इलाके में फैली सनसनी

Raipur Murder Case: रायपुर में मंगलवार दोपहर पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में गोपी निषाद को मारा चाकू मारा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder Case: दिनदहाड़े चाकू गोदकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ पड़ी थी लाश, इलाके में फैली सनसनी

Murder Case: राजधानी में आजाद चौक थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया का पुत्र गोपी निषाद मंगलवार की सुबह हांडीपारा की ओर घूमने गया था। भीड़भाड़ वाले चौक पर स्थित एक कॉप्लेक्स के पास शुभम साहू ने पुरानी रंजिश को लेकर गोपी निषाद की चाकू मारकर हत्या कर दी।

इस पर आरोपी शुभम साहू के विरुद्ध थाना आजाद चौक में अपराध दर्ज करवाया गया। सरेराह हत्या से कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा आजाद चौक पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू की। उसके हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम साहू को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़े: Wife Murder Case: 2 साल की मासूम के सामने पत्नी की हत्या, मारने के बाद आरोपी खुद ले गया अस्पताल, फैली सनसनी

हिस्ट्रीशीटर था मृतक

आरोपी शुभम साहू उर्फ हेमंत (18) अन्नपूर्णा मंदिर के सामने बजरंग नगर थाना आजाद चौक का रहने वाला है। मृतक गोपी निषाद थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके विरुद्ध अपराधिक मामलों के 9 प्रकरण दर्ज है।

कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, आर. राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह एवं शिवम द्विवेदी तथा थाना आजाद चौक से उनि. लिखन वर्मा, मेंजस लकड़ा, आर. सचित शर्मा एवं मुकेश कुमार पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।