
महंत कॉलेज को नैक ने बी ग्रेड से नवाजा, साथ ही की प्रशंसा
रायपुर. राजधानी के महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय को नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडेटेशन काउंसिल) ने बी ग्रेड से नवाजा है। पिछले माह 11 व 12 अक्टूबर को नैक की तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज को विभिन्न 7 कसौटियों पर मापने के बाद यह तमगा दिया है।
साथ ही कई कमियों को लेकर प्रबंधन को आइना भी दिखाया है। टीम ने कॉलेज में किए जा रहे शोध पर चिंता जताई है। साथ ही प्रोफेसरों को पीएचडी कर शोध कार्यों पर फोकस करने की सलाह के साथ 40 फीसदी अंक दिए हैं।
साथ ही आधारभूत संरचना के साथ लैब में कंप्यूटरों की कम संख्या पर भी नाराजगी जताई है। टीम ने छात्रों के जवाब से खुश होकर फीडबैक में सर्वाधिक 5 में से 2 से अधिक अंक दिए हैं।
सोलर सिस्टम और वाटर हार्वेस्टिंग से प्रभावित- कॉलेज परिसर में खेल का मैदान सहित छोटी बिल्डिंग होने के बावजूद टीम इंफ्रास्ट्रक्चर से खुश नजर आई। इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव पूरे परिसर में सोलर सिस्टम और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ने डाला है। उन्होंने सौंपी गई रिपोर्ट में टीम ने प्राचार्य को डायनामिक प्रिंसिपल का तमगा दिया हैै।
साफ-सफाई और बुक बैंक ने की मदद- कॉलेज के प्राचार्य देवाशीष ने बताया कि टीम ने उनके द्वारा गरीब बच्चों के लिए बुक-बैंक की सुविधा दी जाती है। जिससे गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए नि:शुल्क पुस्तकों की व्यवस्था दी जा सके।
Published on:
04 Nov 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
