
12वीं में कॉमर्स के सब्जेक्ट में अब हो प्रोजेक्ट वर्क, इतने अंकों की होगी प्रायोगिक परीक्षा
रायपुर . वर्ष 2019 से 12वीं बोर्ड परीक्षा में वाणिज्य के तीन विषयों पर छात्रों को प्रायोजना कार्य करना अनिवार्य किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की पाठ्यचर्चा समिति ने इस सत्र से नए पाठ्यक्रम लागू होने के साथ अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र एवं व्यवसाय अध्ययन के लिए 20 अंकों की प्रायोजना परीक्षा आयोजित करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। इसमें सत्रागत प्रायोजना कार्य एवं लिखित परीक्षा के लिए १६ अंक और शेष ४ अंक मौखिक परीक्षा में दिए जाएंगे।
साथ ही इनका आयोजन सहित मूल्यांकन की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की ही होगी, इसके लिए अलग से कोई बाह्य परीक्षक की नियुक्ति के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इसके लिए उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त छात्रों से प्रायोजना कार्य के नाम पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वहीं, विज्ञान के विषयों भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ववत रहेंगी। जिसमें बाह्य परीक्षक की उपस्थिति में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी स्कूलों को ३१ दिसंबर तक ये कार्य पूर्ण करने के साथ १५ जनवरी तक माशिमं के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं।
Published on:
31 Oct 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
