Raipur News: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) को ग्रेड देने के लिए नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) के 6 सदस्यों की टीम गुरुवार को रविवि परिसर पहुंची।
Chhattisgarh News: रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) को ग्रेड देने के लिए नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) के 6 सदस्यों की टीम गुरुवार को रविवि परिसर पहुंची। टीम के सदस्यों का स्वागत के बाद कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल ने टीम के सामने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। कुलपति से टीम के सदस्यों ने सवाल भी पूछे, जिनके जवाब जानने के बाद सदस्यों ने अलग-अलग संकायों की जांच की।
इनका किया निरीक्षण
टीम ने पहले दिन आईक्यूएस, पंडित सुंदरलाल शर्मा लाइब्रेरी, केमिस्ट्री, एंथ्रोपलॉजी, जियोग्रॉफी, फिजिक्स, हिस्ट्री, लिक्ट्रेचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, हिस्ट्री (CG Hindi News) संकाय का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार और परीक्षा विभाग के प्रभारियों से चर्चा की और आईटी सुविधाओं की जांच की।
आज इन संकायों में विजिट करेंगे सदस्य
नैक टीम के सदस्य शुक्रवार को सुबह 9 बजे कोटा स्टेडियम ग्राउंड से अपनी जांच शुरु करेंगे। वे सुबह कोटा स्टेडियम, स्पोर्ट्स कैंपस, जिमनाशियम, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एचआरडीसी, कंप्यूटर साइंस, एनसीएनआर इन्वायरमेंट साइंस (Raipur News) आदि की जांच करेंगे।