
nagar nigam raipur chhattisgarh
रायपुर . सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर निगम जोन-आठ ने अपने चार सफाई ठेकेदारों पर 85 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा चारों सफाई ठेकेदारों पर नियमानुसार प्रशासनिक कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार निगम जोन-8 के कमिश्नर ने 4 सफाई ठेकेदारों पर निदान 1100 में की गई शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं करने, निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मचारी पाए जाने और जगह-जगह गंदगी मिलने पर उक्त कार्रवाई की है।
जोन-8 के कमिश्नर धु्रव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वार्डों की गलियों, सड़कों, हॉट बाजारों में जगह-जगह गंदगी पाई गई। नालियां भी जगह-जगह भरी हुई और वार्ड में सफाई कर्मचारी निर्धारित संख्या से कम संख्या में कार्य करते पाए गए। सफाई कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण के भी अभाव पाए गए। जबकि, वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण काल में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। लेकिन सफाई ठेकेदार द्वारा सफाई कार्य में सुधार नहीं लाए जाने पर वार्ड में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है जो जनस्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और वार्ड में बीमारी के फैलाव की आशंका बनी हुई है।
ठेकेदारों को तीन दिन का समय
संबंधित सफाई ठेकेदारों को नोटिस देकर 3 दिन के भीतर वार्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए है। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अनुबंधित ठेकेदारों पर अनुबंध की शर्तों के अनुरूप नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना
उन्होंने बताया कि रामकृष्ण परमहंस वार्ड के सफाई ठेकेदार सिटी क्लीन सर्विसेस रायपुर और संत कबीर दास वार्ड के सफाई ठेकेदार अनिल गेलारे पर 30-30 हजार रुपए व शहीद भगत सिंह वार्ड और संत रविदास वार्ड के ठेकेदार कार्तिकेश्वर साहू पर 2 प्रकरणों में 15 और 5 हजार कुल 20 हजार रुपए और संत रविदास वार्ड के सफाई ठेकेदार आदर्श महिला स्व सहायता समूह पर 5000 रुपए इस प्रकार कुल 4 अनुबंधित सफाई ठेकेदारों पर कुल 85000 रुपए का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की राशि उनके संबंधित देयकों से कटौती करके संबंधितों को नोटिस जारी कर किया गया है।
Published on:
12 Jun 2020 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
