23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति की बिल्डिंग अवैध घोषित, नगर निगम जल्द करेगी कार्रवाई

रायपुर के कालीबाड़ी स्थित भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति (Bhatkhande Lalitkala Shiksha Samiti) की बिल्डिंग अवैध घोषित होने के बाद रायपुर नगर निगम ((Raipur Nagar Nigam) ) ने तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। बिल्डिंग तोड़े जाने की खबर फैलते ही वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur News

भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति की बिल्डिंग अवैध घोषित, नगर निगम जल्द करेगी कार्रवाई

रायपुर. राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति (Bhatkhande Lalitkala Shiksha Samiti) की बिल्डिंग अवैध घोषित होने के बाद रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) ने तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। बिल्डिंग तोड़े जाने की खबर फैलते ही वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर निगम ने खेल के मैदान पर बिल्डिंग बनाए जाने पर नोटिस जारी किया है।

नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों ने कहा, नगर निगम से उन्हें कोई भी नोटिस नहीं आया है। वहीं दुकानदारों ने शिक्षा समिति पर 2015 से निगम पर किराया और संपत्तिकर नहीं जमा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा दुकानदारों ने शिक्षा समिति के सचिव एमजी रॉय पर दुकानदारों को अंधेरे में रखने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।

नगर निगम ने सोमवार को बिल्डिंग को तोड़ने का नोटिस जारी किया है। बतादें कि कला शिक्षा समिति की बिल्डिंग में बड़ी संख्या में दुकानें हैं। यदि कला शिक्षा समिति की बिल्डिंग तोड़ी जाती है तो वहां 20-25 सालों से अपनी दुकान चला रहे 50 दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे।

नगर निगम की नोटिस के बाद दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेगा।