
रायपुर . जीई रोड पर स्थित हाईटेक नालंदा लाइब्रेरी यूथ हब बन गई है। करीब छह एकड़ फैले नालंदा परिसर का शांत और खुशनुमा माहौल पढ़ाई के लिए मुुफीद है। यही वजह है कि सिविल सर्विसेज, बैंकिंग समेत अन्य कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए युवाओं की पहली पसंद है। यहां से कई युवाओं को सफलता भी मिली है। ऐसे में होने वाले आगामी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए युवा सदस्यता लेने के लिए लाइन में लगे।
सफलता की पाठशाला
नालांदा लाइब्रेरी में पढ़ने के साथ-साथ युवाओं को मोटिवेट भी किया जाता है। नालंदा परिसर में पढ़ाई करने वाले युवाओं को समय-समय पर मोटिवेट करने के इरादे से सफलता की पाठशाला का आयोजन किया जाता है। इस पाठशाला में आईएएस, आईपीएस अपने अनुभव को युवाओं के साथ शेयर करते हैं और सफलता के मंत्र बताते हैं।देश का अनूठा शैक्षणिक संस्थान
2 आईएएस, 2 आईपीएस, 9 डिप्टी कलेक्टर
यहां से पढ़ाई करने वाले कई युवा आईएएस आईपीएस बनकर अपने सपनों को पूरा किया है। मंजूला ने बताया कि अब तक 159 युवाओं ने सफलता हासिल की है। 2 आईएएस, 2 आईपीएस, 9 डिप्टी कलेक्टर, 4 डीएसपी, 4 अकांउट ऑफिसर, 5 नायाब तहसीलदार, 1 एसीएफ, 45 सीजीपीएसी लेवल 2 ऑफिसर में चयनित, असिस्टेंट प्रोफेसर, 6 सीए, 2 सीएमओ और अन्य 73 युवा एग्जाम पास कर अपने सपने को पूरा किया है।
1000 से अधिक लोग कर रहे पढ़ाई
बता दें कि मौजूदा समय में लगभग 24 सौ लोग पंजीकृत हैं वहीं लगभग 8000 लोग पिछले 4 साल में पंजीकृत हुए हैं । यहां हर दिन लगभग 1000 से अधिक लोग तीनों शिफ्ट में पढ़ाई कर रहे हैं। 24 घंटे और सातों दिन संचालित होने वाला देश का अनूठा शैक्षणिक संस्थान है। यहां सदस्यों को कौशल मनी के रूप में 26 सौ और हर महीने 500 देना पड़ता है। वहीं बीपीएल कार्डधारियों के लिए 200 रूपए फीस निर्धारित है।
हाईटेक लाइब्रेरी,.....
हाईटेक लाइब्रेरी, स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर, बास्केटबॉल कोर्ट, कैफेटेरिया, एटीएम मशीन और स्टेशनरी जैसी सुविधाओं से लैस नालंदा लाइब्रेरी में सदस्यता लेने के लिए युवाओं की लंबी लाइन एक बार फिर से लग गई है। लाइब्रेरी इंचार्ज मंजुला जैन ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी के लिए युवा नालंदा परिसर में का चयन करते हैं। लेकिन सीट कम होने की वजह से सभी को सदस्यता नहीं मिल पाती। यहां पढ़ने के लिए युवा पिछले कई महीनों से वेट कर रहे हैं। वहीं अभी वेटिंग लिस्ट की संख्या 2400 के पार हो गई है। नवंबर में 223 लोगों को सदस्यता दी गई इसके बावजूद अभी ही इतनी वेटिंग है।
Published on:
17 Dec 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
