scriptNational Dengue Day: राजधानी में डेंगू के 2 मरीज मिले, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, फैली सनसनी | National Dengue Day: 2 dengue patients found in Raipur | Patrika News
रायपुर

National Dengue Day: राजधानी में डेंगू के 2 मरीज मिले, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, फैली सनसनी

National Dengue Day: डेंगू की शीघ्र जांच और उपचार के लिए विशेष जांच शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिलना संभव हो पाया है।

रायपुरMay 16, 2025 / 09:56 am

Laxmi Vishwakarma

National Dengue Day: राजधानी में डेंगू के 2 मरीज मिले, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, फैली सनसनी
National Dengue Day: राजधानी में डेंगू के दो मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मरीज तेलीबांधा इलाका के रहने वाले हैं। दूसरी ओर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक प्रदेश में डेंगू के मामलों में 65 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि विभाग ने डेटा नहीं दिया है।

National Dengue Day: मरीजों को समय पर इलाज मिलना संभव

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। डेंगू की शीघ्र जांच और उपचार के लिए विशेष जांच शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिलना संभव हो पाया है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों की टीम को विशेष प्रशिक्षण देकर डेंगू जैसी बीमारियों के उपचार में दक्ष बनाया गया है। समयबद्ध फॉगिंग, घर-घर सर्वेक्षण, लार्वा नियंत्रण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: 6 माह से जिला अस्पताल का ओटी बंद, ठेकेदारों को मिला संरक्षण, युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

डेंगू के मामलों में गिरावट

National Dengue Day: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,रायगढ़ जैसे शहरी जिलों में जहां डेंगू के केस ज्यादा आते थे, वहां भी मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डेंगू की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। समय रहते प्रभावी कदम उठाए गए, जिसका परिणाम है कि आज डेंगू के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिल रही है। यह सफलता सरकार और जनता, दोनों के सहयोग का प्रतिफल है।

Hindi News / Raipur / National Dengue Day: राजधानी में डेंगू के 2 मरीज मिले, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो