नक्सलियों का फरमान, चुनाव दल आए तो चप्पल की माला पहनाओ और मारकर भगा दो...
जगदलपुर. लोकतंत्र के अनिवार्य तत्व चुनाव का नक्सलियों ने बहिष्कार करने का आह्वान किया है। शुक्रवार को भोपालपटनम थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने देर रात बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव दल के आने का विरोध किया है। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि चुनावी दल आए तो उन्हें चप्पल की माला पहनाओ और मारकर भगा दो। वहीं नेताओं को भी मारकर भगाने की बात लिखी है।
'पत्रिका' ने पहले ही खुलासा किया था कि नक्सली इन दिनों चुनाव का बहिष्कार करने के लिए गांव-गांव में बैठक ले रहे हैं। नक्सलियों ने अपने बैनर पोस्टर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग किया है। नक्सलियों द्वारा मुख्य मार्ग पर बैनर लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुचे भोपालपटनम के एसडीओपी और पुलिस की टीम ने बैनर जब्त कर लिया।
एसडीओपी ने कहा कि इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वही राजनैतिक दलों के नेताओ को बिना जानकारी दिए अंदरूनी क्षेत्रो में दौरा करने के लिए मना किया गया है। मालूम हो कि बस्तर संभाग में करीब 185 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिन्हें 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान माओवादी प्रभावित होने के चलते स्थानांतरित किया गया था।