
NEET PG 2025: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में संचालित पीजी कोर्स एमडी-एमएस के स्ट्रे वेकेंसी राउंड में सीट आवंटन के बाद भी प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र अगले साल नीट पीजी से वंचित हो जाएंगे। चूंकि स्ट्रे वेकेंसी राउंड आखिरी होता है और इसमें प्रवेश नहीं लेने पर सीटें खाली रह जाती हैं, इसलिए एनएमसी ने ऐसा निर्णय लिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ऐसे छात्रों की सिक्योरिटी डिपाजिट मनी भी जब्त कर लेगा।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सोमवार को स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग स्थगित कर दी है। हाईकोर्ट का अगला आदेश आने के बाद ही च्वॉइस फिलिंग कराई जाएगी। प्रदेश में एमडी-एमएस की काउंसलिंग अंतिम चरण में है। स्ट्रे वेकेंसी की च्वॉइस फिलिंग शुरू हो, इसके पहले कुछ छात्रों की याचिका पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। काउंसलिंग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस राउंड में एडमिशन अनिवार्य है।
तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे की 74 में 64 एडमिशन हो गया है। वहीं, ऑल इंडिया की इतनी ही सीटों पर 65 एडमिशन हुआ है। यानी केवल 17 सीटें खाली हैं। ये सीटें नॉन क्लीनिकल विभागों की है, जो हर साल खाली रह जाती हैं। स्ट्रे वेकेंसी राउंड में कुछ सीटें भर सकती हैं। इसके लिए काउंसलिंग का इंतजार करना होगा। प्रदेश में पीजी की कुल 502 सीटें हैं। इनमें स्टेट कोटे की 319, ऑल इंडिया की 157 व एनआरआई कोटे की 26 सीटें हैं। इनमें 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 जबकि तीन निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं। सरकारी में स्टेट की 156 व ऑल इंडिया की 155, वहीं निजी में 186 में 160 स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है।
Updated on:
18 Feb 2025 05:17 pm
Published on:
18 Feb 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
