7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर! नीट यूजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

NEET UG 2025: पत्रिका ने गत 22 जुलाई के अंक में पहले ही बता दिया था कि 29 जुलाई से ऑनलाइन पंजीयन कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर (Photo source- Patrika)

मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर (Photo source- Patrika)

NEET UG 2025: प्रदेश में एमबीबीएस की 1980 और बीडीएस की 700 समेत कुल 2680 सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से शुरू होगा। इस बार प्रवेश के लिए 22261 छात्र क्वालिफाइड हैं, लेकिन इसमें केवल मेरिट में ऊपर 12 फीसदी छात्रों को ही प्रवेश का मौका मिलेगा। बाकी को एडमिशन नहीं मिल पाएगा। उन्हें अगले साल के लिए इंतजार करना होगा।

NEET UG 2025: कोटे के प्रवेश नियमों पर असमंजस बरकरार

इस बार नीट यूजी सीजी टॉपर छात्र को 720 में 618 अंक मिले हैं। 600 से 618 तक स्कोर वाले केवल 13 छात्र हैं। इनमें 8 जनरल के, ओबीसी के 4 व एक छात्र ईडब्ल्यूएस कोटे वाला है। पत्रिका ने गत 22 जुलाई के अंक में पहले ही बता दिया था कि 29 जुलाई से ऑनलाइन पंजीयन कराया जाएगा। पहली आवंटन सूची 8 अगस्त को आने संबंधी समाचार प्रकाशित किया था, जो सही साबित हुआ। पात्र छात्रों की सूची का अवलोकन करने से पता चलता है कि 500 से 600 के बीच स्कोर वाले 287 छात्रों ने जगह बनाई है।

एनआरआई कोटे के नियमों पर असमंजस, हाईकोर्ट में याचिका: स्पांसर्ड एनआरआई कोटे के प्रवेश नियमों पर असमंजस बरकरार है। दरअसल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर एक व्यक्ति ने प्रवेश नियमों को चुनौती दी है। इस पर सुनवाई चल रही है। डीएमई कार्यालय ने पिछले साल हुए बवाल को देखते हुए शासन से प्रवेश नियम पर मार्गदर्शन मांगा है।

दूसरी ओर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में जीरो ईयर होने के बाद प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटें घट गई हैं। नए सेशन में अब 10 सरकारी और 5 के बजाय 4 निजी कॉलेजों में प्रवेश होगा। सभी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सरकार की अंडरटेकिंग के बाद नए सत्र के लिए सीटों का रिनुअल कर दिया गया है। वहीं 4 निजी कॉलेजों की सीटें भी रिनुअल हो गई है। कुछ निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ने की संभावना है। इस संबंध में एनएमसी से कोई पत्र नहीं आया है।

NEET UG 2025: पहला राउंड

पंजीयन व फीस पेमेंट च्वाइस फिलिंग मेरिट सूची आवंटन सूची एडमिशन

29 जुलाई से 4 अगस्त 29 जुलाई से 5अगस्त 6 अगस्त 8 अगस्त 9 से 14 अगस्त

दूसरा राउंड

18 से 24 अगस्त 18 से 25 अगस् 26 अगस्त 28 अगस्त 29 अगस्त से 5 सितंबर

मापअप राउंड

8 से 13 सितंबर 8 से 14 सितंबर 15 सितंबर 17 सितंबर 18 से 22 सितंबर

स्ट्रे वेकेंसी राउंड

24 व 25 सितंबर 24 व 25 सितंबर 26 सितंबर 27 सितंबर 28 से 30 सितंबर