
NEET UG 2022 Result
NEET UG Result 2022: रायपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 7 सितंबर, 2022 को NEET (UG) 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ से ओम प्रभु ने हासिल किए 44 रैंक और किंजल सोलंकी ने हासिल किए 309 रैंक.
NEET 2022 स्नातक परीक्षा के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,14,777 उम्मीदवार जुलाई में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. परीक्षा भारत भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित 3570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ परसेंटाइल कटऑफ स्कोर
अनारक्षित/EWS 50th परसेंटाइल 715-117
ओबीसी 40th परसेंटाइल 116-93
एससी 40th परसेंटाइल 116-93
एसटी 40th परसेंटाइल 116-93
17 जुलाई को हुई नीट परीक्षा में छत्तीसगढ़ से करीब 60 हजार अभ्यर्थी शरीक हुए थे. इन सभी छात्रों को आज रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं. इनमें नौ सरकारी और तीन प्रायवेट कॉलेज हैं. इस बार कोरबा और महासमुंद में भी सरकारी कॉलेज को एनटीए से परमिशन मिल चुका है. जाहिर है, सरकारी कॉलेजो में 82 फीसदी स्टेट कोटा, 15 फीसदी ऑल इंडिया और 3 फीसदी सेंट्रल पूल का कोटा होता है. वहीं, प्राइवेट तीन कॉलेजों में 42.5-42.5 प्रतिशत सीटें स्टेट और मेंजमेंट सीट होंगी तथा 15 प्रतिशत एनआरआई कोटे के लिए निर्धारित है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
नीट यूजी रिजल्ट को चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको NEET Result 2022 लिंक दिखाई देगा.
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स को फिल करना होगा.
सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
अब आप अपनी स्क्रीन पर नीट यूजी रिजल्ट को देख पाएंगे.
रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में यूज के लइए इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.
Published on:
08 Sept 2022 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
