22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Result 2025: नीट में चमकी आशना की किस्मत, बनेगी परिवार की तीसरी डॉक्टर, एलन के छात्रों ने भी लहराया परचम

NEET UG Result 2025: आशना गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 2625 हासिल किया। वे बताती हैं, मैं अपने परिवार की तीसरी डॉक्टर बनूंगी। पैरेंट्स डॉ. अनिल गुप्ता डॉ. शुभ्रा का मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहा।

2 min read
Google source verification
नीट में चमकी आशना की किस्मत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नीट में चमकी आशना की किस्मत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

NEET UG Result 2025: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 के नतीजों में राजधानी के होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। आशना गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 2625 हासिल किया।

परिवार में तीसरी डॉक्टर होगी आशना

आशना गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 2625 हासिल किया। वे बताती हैं, मैं अपने परिवार की तीसरी डॉक्टर बनूंगी। पैरेंट्स डॉ. अनिल गुप्ता डॉ. शुभ्रा का मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहा। वे बताती हैं कि कोविड के दौरान डॉक्टरों के समर्पण और महत्व को देखकर उन्होंने भी डॉक्टर बनने का निर्णय लिया।

स्कूल को नजरअंदाज ना करें, बड़ी गलती होगी

आशना का मानना है कि कई छात्र नीट की तैयारी के चक्कर में स्कूल की पढ़ाई को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि एक बड़ी गलती है। मैंने स्कूल के सिलेबस को गंभीरता से लिया और दोनों स्तरों पर फोकस रखा, जिससे मुझे बोर्ड और नीट दोनों में फायदा हुआ। एक समय ऐसा भी आया जब मॉक टेस्ट में कम अंक आने लगे थे, जिससे मानसिक दबाव बढऩे लगा, लेकिन उस मुश्किल दौर में माता-पिता ने पूरा साथ दिया। आशना ने स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए योग और पेंटिंग को अपनाया।

यह भी पढ़े: NEET UG Result 2025: रायपुर के छात्रों ने नीट में रचा इतिहास, पार्थ को AIR 862 व ऋषभ को 1272वीं रैंक… जानिए सफलता की कहानी

एलन रायपुर से 7 स्टूडेंट्स टॉप 5000 में

एलन रायपुर सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि नीट-यूजी 2025 में हमारे स्टूडेंट्स ने देश में टॉप रैंक्स के साथ बड़ी संख्या में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एलन रायपुर के ऋषभ अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 1272, ऋषभ पांडा 2066, आशना गुप्ता 2625 रैंक प्राप्त की है। टॉप 3000 में तीन स्टूडेंट्स, टॉप-5000 सात स्टूडेंट्स और टॉप-15000 में 18 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है। दुर्लभ शर्मा की 3070, अनिकेत साहू 3156, यशस्विनी श्रीवास्तव 3472, कृष्णा सोनी 4511, लक्ष्य चंद्राकर 5311, साहिल अली 6233, वेदांता गोयल 6605, पाण्डव कुमार रखरीआ-8491, संचित सोनी- 8502 और स्नेहा गंजइर - 9963 आल इंडिया रैंक हासिल की।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि परिणामों में एलन के क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट मृणाल झा ने आल इंडिया रैंक 4 प्राप्त की है। टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है। इसमें केशव मित्तल ने आल इंडिया रैंक 7, भव्य चिराग झा ने आल इंडिया रैंक 8 प्राप्त की। आरव अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है, जो कि दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।