20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी दीवारें भसकने का डर….प्रशासन मौन

Raipur News: शहर के लिए गौरव का दर्जा रखने वाले बूढ़ातालाब की प्रशासन ने ऐसी की तैसी कर रखी है। तालाब के चारों और सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले तीन-चार वर्षो से चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Negligence in beautification of old pond, administration silent Raipur

बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपए खर्च

रायपुर। Chhattisgarh News: शहर के लिए गौरव का दर्जा रखने वाले बूढ़ातालाब की प्रशासन ने ऐसी की तैसी कर रखी है। तालाब के चारों और सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले तीन-चार वर्षो से चल रहा है। स्मार्ट सिटी व नगर निगम मिलकर सौंदर्यीकरण कर रहा है। बूढ़ातालाब के एक फेस में गार्डन का कार्य पूरा कर तो लिया है, लेकिन उसमें भी झूले-फिसलपट्टी टूटे हैं। वहीं, तालाब के चारों तरफ बाउंड्रीवाल जो कुछ माह पहले बना था, उसमें भी दरारें आने लगी है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : बंपर वोटिंग के बाद सोशल मीडिया में खामोशी... 3 दिसंबर सामने आएगा वोटर किस पर मेहरबान ?

निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब के चारों ओर दीवार बनाई गई है। अब इसी हालत ऐसी हो गई है कि यह कभी भी भसक सकती है। यहीं नहीं, इस बरसात में दो घंटे लगातार बारिश तो बूढातालाब से लगी सड़क ही नहीं, फुटपाथों ने भी जवाब दे दिया। बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर यूं तो करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन यहां कुछ दिन पहले बनाया गया फुटपाथ बारिश को झेल नहीं पाया। पेवर ब्लाक तक तालाब में बह गए थे। तालाब के चारों और सड़क और दीवारें खस्ताहाल हो चुकी है। एक तरफ तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं, दूसरी तरफ निर्माण पूरा होने से पहले टूट-फूट हो रही है। इसके बावजूूद राजधानी के प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी है।

यह भी पढ़े: 'बेटी बाजार' का काला सच.. कश्मीर और दिल्ली में दरिंदों ने लड़कियों को बेचा, 18 बच्चियां आज तक लापता