
बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपए खर्च
रायपुर। Chhattisgarh News: शहर के लिए गौरव का दर्जा रखने वाले बूढ़ातालाब की प्रशासन ने ऐसी की तैसी कर रखी है। तालाब के चारों और सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले तीन-चार वर्षो से चल रहा है। स्मार्ट सिटी व नगर निगम मिलकर सौंदर्यीकरण कर रहा है। बूढ़ातालाब के एक फेस में गार्डन का कार्य पूरा कर तो लिया है, लेकिन उसमें भी झूले-फिसलपट्टी टूटे हैं। वहीं, तालाब के चारों तरफ बाउंड्रीवाल जो कुछ माह पहले बना था, उसमें भी दरारें आने लगी है।
निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब के चारों ओर दीवार बनाई गई है। अब इसी हालत ऐसी हो गई है कि यह कभी भी भसक सकती है। यहीं नहीं, इस बरसात में दो घंटे लगातार बारिश तो बूढातालाब से लगी सड़क ही नहीं, फुटपाथों ने भी जवाब दे दिया। बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर यूं तो करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन यहां कुछ दिन पहले बनाया गया फुटपाथ बारिश को झेल नहीं पाया। पेवर ब्लाक तक तालाब में बह गए थे। तालाब के चारों और सड़क और दीवारें खस्ताहाल हो चुकी है। एक तरफ तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं, दूसरी तरफ निर्माण पूरा होने से पहले टूट-फूट हो रही है। इसके बावजूूद राजधानी के प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी है।
Updated on:
19 Nov 2023 11:46 am
Published on:
19 Nov 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
