
शातिर चोर का अंदाज
Raipur crime news: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक अजीब चोर ने कारोबारी के घर से लाखों रुपए का माल साफ कर दिया। मकान के दरवाजे का न ताला टूटा है न ही खिड़की और छत से घुसने का निशान नहीं मिला है। चोर ने लॉकर तोड़कर 6 लाख से ज्यादा नगदी और जेवर लेकर भाग निकला। गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
62 लाख के जेवर व नकदी चोरी का दावा
पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा का कारोबार करने वाले प्रांजल डागा की पत्नी का सोमवार को जन्मदिन था। रात करीब 1 बजे खाना खाकर सब अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इस बीच अज्ञात चोर ने एक कमरे में रखी (Raipur crime news) अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी पार कर दिया। दूसरी ओर प्रार्थी का कहना है कि चोरी किए गए जेवर करीब 62 लाख 80 हजार की है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आधार पर 6 लाख 28 हजार की चोरी होना बताया है।
बड़ा सवाल: आखिर चोर घुसा कहां से
प्रांजल और उनका परिवार डागा भवन के सेंकड फ्लोर में रहते हैं। उनके घर में चोरों के भीतर घुसने का कोई निशान नहीं मिला है। छत के रास्ते या पीछे के हिस्से से कोई प्रवेश करता, तो दरवाजे या खिड़की में तोड़फोड़ होती, लेकिन (Raipur crime news) इसका निशान नहीं मिला है। संदिग्ध चोर ने अलमारी के केवल लॉकर तोड़ा और दूसरे किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। कमरे में कोई तलाशी नहीं लिया। अलमारी के अलावा कमरे में भी कोई सामान बिखरा हुआ नहीं मिला है।
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जन्मदिन होने के कारण प्रार्थी के घर कई लोगों का आना-जाना भी हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।
-अलेक्जेंडर किरो, टीआई, गुढ़ियारी
Published on:
18 May 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
