
NEST 2023 Registration: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार एनईएसटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई तक है। परीक्षा 24 जून को आयोजित होने वाली है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जून को दो सत्रों- सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा पूरे भारत में लगभग 120 प्रमुख कस्बों/शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदक अपना हॉल टिकट 12 जून से डाउनलोड कर सकेंगे। नतीजे 10 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय - डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है।
आवेदन शुल्क:
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन कर रहे सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि महिला आवेदकों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा।
Published on:
27 Feb 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
