9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेंट्रल जेल में हाईप्रोफाइल कैदियों के लिए नए बैरकों का होगा निर्माण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

Raipur news: हाईप्रोफाइल केस में जेल भेजे जाने वाले बंदियों और कैदियों के लिए 20 विशेष बैरक बनाए गए हैं। इस समय वहां करीब 15 कैदियों और बंदियों को रखा गया है। लगातार बढ़ रही संख्या के चलते सेल का विस्तार होगा।

2 min read
Google source verification
file photo

सेंट्रल जेल में हाईप्रोफाइल कैदियों के लिए नए बैरकों का होगा निर्माण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

Chhattisgarh news: रायपुर केंद्रीय जेल (सेंट्रल जेल) में हाईप्रोफाइल केस में गिरफ्तार कैदियों और बंदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखकर विशेष बैरकों की संख्या बढ़ाने की योजना जेल प्रशासन बना रहा है। वर्तमान में यहां 20 बैरक है, जिसमें 15 बंदियों को रखा गया है।

बताया जाता है कि हाईप्रोफाइल केस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांड पर भेजे जाने वालों की संख्या को देखते हुए इसकी तैयारी चल रही है। बता दें कि हाईप्रोफाइल केस में जेल भेजे जाने वाले बंदियों और कैदियों के लिए 20 विशेष बैरक बनाए गए हैं। इस समय वहां करीब 15 कैदियों और बंदियों को रखा गया है।

इस तरह की व्यवस्था

सूत्रों के अनुसार, हाईप्रोफाइल केस के सजायाफ्ता और विचाराधीन 29 बंदियों को रखने के लिए अलग से सेल बनाया गया है। जहां प्रत्येक में एक बंदी के रहने के लिए व्यवस्था की गई है। उन छोटे-छोटे बैरक नुमा कक्ष में टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। वहीं(raipur news) नहाने और अन्य दैनिक कार्य के लिए बाहर सार्वजनिक बाथरूम बनाया गया है। इसका उपयोग सिर्फ हाईप्रोफाइल केस में भेजे आरोपियों के लिए जेल प्रशासन द्वारा की गई है।

यह भी पढ़े: पेट्रोल पंप के कर्मचारी को चाकू मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने इलाके में पैदल घुमाया

सुरक्षा में चूक होने पर कार्रवाई

हाईप्रोफाइल केस के आरोपी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक होने पर जेल अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। वहीं सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कोर्ट भी इसे संज्ञान में ले सकता है। इसे देखते हुए विभागीय अमला भी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रहा है। बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक पुलिस एक प्रकरण पूछताछ करने रायपुर पहुंची थी। इस (raipur news) दौरान जेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं करने पर कोर्ट ने जेलर को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा रायपुर जेलर सहित 5 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था।

जरूरत के अनुसार व्यवस्था

हाइप्रोफाइल मामलों में जेल भेजे गए बंदियों को कोर्ट के निर्देश के आधार पर रखा जाता है। उन्हें सुरक्षा जरूरत के अनुसार अलग से सेल में (raipur news) रखने की व्यवस्था की गई है।

एसएस तिग्गा, जेल डीआईजी

यह भी पढ़े: छुट्टी लेकर घर जा रहे जवान को ट्रक ने रौंदा, हादसे में दर्दनाक मौत