20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कंपोस्ट मशीन से धमतरी जल्द होगा कचरा मुक्त

धमतरी शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसके लिए निगम प्रशासन ने करीब 20 लाख रुपए की लागत से कंपोस्ट मशीन खरीदी है। अगले कुछ दिनों में कचरे से खाद बनाकर अब निगम अपनी आय बढ़ाएगा।

2 min read
Google source verification
dhamtari news

नई कंपोस्ट मशीन से धमतरी जल्द होगा कचरा मुक्त

रायपुर/धमतरी. धमतरी शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसके लिए निगम प्रशासन ने करीब 20 लाख रुपए की लागत से कंपोस्ट मशीन खरीदी है। अगले कुछ दिनों में कचरे से खाद बनाकर अब निगम अपनी आय बढ़ाएगा।

शहर में आज कचरे का निबटान सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी हैं। ट्रेचिंग ग्राउंड में भी इतनी जगह नहीं है कि कचरे को डम्प कर इसका निपटान किया जा सके। यही कारण है कि साल-दर-साल कचरे के नाम पर निगम प्रशासन की चिंता बढऩे लगी थी, लेकिन मिशन क्लीन सिटी परियोजना ने अब जाकर इसका भी उपाय ढूंढ लिया। जल्द ही धमतरी निगम प्रशासन कचरे का रिसाइकल कर खाद बनाएगी और इसे खुले बाजार में बेचकर मुनाफा भी कमाएगी। निगम सूत्रों के मुताबिक धमतरी को जीरो वेस्ट बनाने की दिशा में कारगर उपाय करते हुए करीब 20 लाख रुपए की लागत से कंपोस्ट मशीन खरीदी है। रविवार को यह मशीन महाराष्ट्र के पूणे शहर से धमतरी भी पहुंच गई। अगले कुछ दिनों में कचरे से खाद बनाना शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि चालीस वार्डों वाले इस शहर में रोजाना करीब 10 टन कचरा निकलता है। इनमें गीला कचरा करीब एक से दो टन भी सम्मिलित है, जिसे डम्प करने ट्रेनिंग ग्राउंड में जगह की समस्या हर समय बनी रहती है। बढ़ती समस्या को देखते हुए ही राज्य सरकार ने धमतरी को स्वच्छ शहर बनाने मिशन क्लीन सिटी परियोजना में सम्मिलित किया और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण शुरू किया। इसके लिए शहर के अलग-अलग 10 जगह में मणीकंचन सेंटर भी बनाया गया हैं, जहां गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग करने के बाद अब इसे रिसाइकिल किया जाएगा।

निगम सूत्रों के मुताबिक शहर में अब तक पुरानी विधि डंपिंग विधि से कचरा तैयार किया जाता था। इसके तहत रोजाना 50 हजार का खाद बेचा जा रहा है। खाद से ही निगम को 15 लाख रुपए की आय हो चुकी है, जबकि सूखे कचरे के कबाड़ को बेचकर 40 लाख रुपए जुटाए है। नई मशीन आने के बाद जहां शहर से कचरे की समस्या दूर हो जाएगी, वहीं कम समय में इससे अच्छी आय भी होगी।

पन्द्रह दिनों में बन जाएगा खाद
बताया गया है कि कंपोस्ट मशीन से अब पन्द्रह दिनों मेंं गीला कचरा खाद बन जाएगा, जिसे खुले बाजार में बेचा जाएगा। पहले गीला कचरे से खाद बनाने में 3 से लेकर 5 महीने तक लग जाते थे। तैयार खाद को बेहद कम दर में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

नई कंपोस्ट मशीन आने के बाद धमतरी अब कचरा मुक्त हो जाएगा। कचरे से खाद बनाकर किसानों को कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा।
रमेश जायसवाल, कमिश्नर