
पंचायत पदाधिकारियों ने एक ही परिवार को किया उपकृत, जांच की मांग
गरियाबंद। ग्राम पंचायत आमदी म के सरपंच व सचिव द्वारा अनूप कुमार चक्रधारी नामक व्यक्ति के परिवार को ही विभिन्न पदों में रखकर उपकृत किया जा रहा है। अनूप चक्रधारी पंचायत का चपरासी है। इसके अतिरिक्त उसे मनरेगा मेट और किसान मित्र भी बनाया गया है। उसकी पत्नी भुनेश्वरी चक्रधारी मितानिन के साथ साथ राजीवगांधी मितान क्लब की मेम्बर भी हैं। अनूप की बहन तुलसी चक्रधारी को भी मनरेगा मेट बनाया गया है। इसके अलावा वे तुलसी महिला समूह में भी पदाधिकारी हैं। तुलसी के लडक़े तीरथ चक्रधारी को राजीवगांधी युवा मितान क्लब का मेम्बर बनाया गया है। इससे ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं, पंच ओमप्रकाश ध्रुव व ग्रामवासी भगवानी ने कलेक्टर के समक्ष शिकायती पत्र देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है।
ग्रामवासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यहां पदस्थ पंचायत सचिव मनमानी कर रहा है। बगैर मुनादी कराए ही पंचायत के पदों में भर्ती की जाती है। वहीं, अनूप चक्रधारी व उसके पिता के नाम मनरेगा कार्य अंतर्गत फर्जी जॉब कार्ड बनवाया गया है। इसलिए, पंचायत चपरासी, सरपंच, सचिव के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर जांच जरूरी है। ज्ञात हो की कुछ दिनों पूर्व पंचायत के युवक दिव्यांश पटेल ने कलेक्टर को शिकायत की थी कि पंचायत अंतर्गत मनरेगा कार्यों में अनियमितता कर मजदूरी व सामग्री राशि में गबन किया जा रहा है। असक्त, बूढ़े व बीमार लोगों के नाम हाजरी भरी गई है और मजदूरी भुगतान कर दिया गया है। मनरेगा रोजगार सहायक व मेट की मिलीभगत से लगातार फर्जीवाड़ा किया गया है। मेट के 70 वर्षीय वृद्ध पिता के नाम जॉब कार्ड बनाया गया है,जिसमें उसकी उम्र 25 वर्ष दर्शायी गई है। जबकि उनके पुत्र की उम्र वर्तमान में 20 वर्ष है।
Published on:
09 Nov 2022 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
