
File Photo
रायपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर ( NIT Raipur) ने अपना प्लेसमेंट डेटा जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन छात्रों को 55-55 लाख रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुए हैं। प्लेसमेंट इंचार्ज मनोज चोपकर ने बताया, इस साल मैग्जिमम पैकेज 55 लाख, एवरेज पैकेज 17.99 लाख और मिनिमम पैकेज 7.25 लाख रु.सालाना रहा। अधिकतम पैकेज हासिल करने वालों में सीएस के साहिल, आईटी के सौरभ और माइनिंग की आरुषि हैं। प्लेसमेंट में कुल 84 कंपनियां शामिल हुईं। इसमें अमेजन, एडोब समेत कई बड़ी कंपनियों ने यहां के छात्रों को हायर किया है।
सबसे ज्यादा प्लेसमेंट सीएस के छात्रों का हुआ। 104 में से 87 छात्र प्लेस्ड हुए। वहीं सबसे कम 20 प्लेस्मेंट माइनिंग के खाते में आया। हालांकि मैग्जिमम पैकेज में माइनिंग भी शुमार रहा। जॉब के लिए आरुषि ने बदला ट्रैक : प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर निवासी आरुषि आनंद ने बताया कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा फायदा मिला। कंप्यूटर साइंस के लिए प्लेसमेंट क्रेक करने के लिए ऑनलाइन कोर्सेस भी किए। इन्हीं की बदौलत सफलता हाथ मिली। नोएडा के एडोब कंपनी में ज्वाइनिंग मिली।
कोडिंग में शुरू से रुचि थी
रायपुर भावना नगर के रहने वाले साहिल सिलारे नोएडा में एडोब कंपनी में कार्यरत हैं। साहिल ने बताया कि कोडिंग और कंप्यूटर में मेरी शुरू से रुचि थी। इसी को ध्यान में रखकर मैंने पढ़ाई की। मैंने यूट्यूब और अलग—अलग साइट्स में जाकर सवाल सॉल्व किए। इसके अलावा ऑनलाइन का भी सहारा लिया। ये सब दो साल तक चलता रहा। इसके बाद एनआईटी के जरिए एडोब कंपनी में अप्लाई किया। पढ़ाई के दौरान कभी ये भी लगा कि मैं क्या कर रहा हूं या ये सब मन में चल रहा था। आखिरकार परिवार वालों का भरपूर सपोर्ट मिला और सफलता मिली।
Published on:
22 Dec 2022 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
