17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIT Raipur: सेमिनार में सिखाई सकारात्मक सोच, ध्यान और डिजिटल डिटॉक्स की तकनीकें

NIT Raipur: रायपुर एनआईटी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तनाव प्रबंधन सेमिनार मन की बात सत्र का समापन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप बूम! 90 करोड़ की लागत से NIT में बनेगा इनोवेशन सेंटर, 200+ स्टार्टअप्स होंगे इनक्यूबेट(photo-patrika)

छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप बूम! 90 करोड़ की लागत से NIT में बनेगा इनोवेशन सेंटर, 200+ स्टार्टअप्स होंगे इनक्यूबेट(photo-patrika)

NITRaipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर एनआईटी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तनाव प्रबंधन सेमिनार मन की बात सत्र का समापन हुआ। तीन दिन तक चले इस आयोजन में फैकल्टी, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता संस्थान की काउंसलर हीना चावड़ा ने प्रतिभागियों को अतीत के पछतावे और भविष्य की चिंता से मुक्त होकर वर्तमान में जीने की कला सिखाई।

यह भी पढ़ें: CA बना बेटियों का पसंदीदा कॅरियर, 15 साल में दाखिले 15% से बढ़कर 50% हुए..

NIT Raipur: डिजिटल डिटॉक्स की तकनीकें

उन्होंने जाने दो ध्यान और पॉजिटिव अफर्मेशन जैसी तकनीकों के माध्यम से नकारात्मक विचारों को सकारात्मकता में बदलने पर बल दिया। मुख्य अतिथि समीर बाजपेयी ने कहा, मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव पर चिंता जताई और सभी को डिजिटल डिटॉक्स, पारिवारिक समय और मूल्य आधारित जीवनशैली अपनाने का सुझाव दिया।