12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त के साथ देखी कार्टून फिल्म, कुछ देर बाद NIT के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी, हॉस्टल के कमरे में लाश देख उड़े होश

दोस्त के साथ देखी कार्टून फिल्म, कुछ देर बाद NIT के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी, हॉस्टल के कमरे में लाश देख उड़े होश

2 min read
Google source verification
दोस्त के साथ देखी कार्टून फिल्म, कुछ देर बाद NIT के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी, हॉस्टल के कमरे में लाश देख उड़े होश

दोस्त के साथ देखी कार्टून फिल्म, कुछ देर बाद NIT के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी, हॉस्टल के कमरे में लाश देख उड़े होश

रायपुर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute of Technology) के हॉस्टल में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब रूम पार्टनर शाम को लौटा को फंदे पर दोस्त की लाश देखकर उसके होश उड़ गए। अब तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सरस्वती नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार एनआईटी के हॉस्टल ए के कमरा नंबर 20 में रहने वाले एनएसएस राम किरण (18) ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली। शाम करीब 6 बजे उसका रूम पार्टनर रामा अखिल कॉलेज से लौटा, तो रामकिरण फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना हॉस्टल प्रबंधन को दी गई।सूचना मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया। मृतक छात्र के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक विशाखापट्टनम का रहने वाला है और एनआईटी में मेटलर्जी ब्रांच में फस्र्ट ईयर का छात्र था।

बताया गया है कि जुलाई महीने में उसने एनआईटी एडमिशन लिया था। मृतक के रूम पार्टनर रामा अखिल ने पुलिस को बताया कि सोमवार को जनरल गोल (जीजी) था। इस कारण सुबह कोई क्लास नहीं गया। हम दोनों अपने कमरे में थे। दोपहर 2 बजे तक रामकिरण कार्टून फिल्म देख रहा था। इसके बाद अखिल ने उसे कॉलेज चलने के लिए कहा, तो मना करते हुए बोला कि जीजी है। इसके बाद अखिल कॉलेज चला गया। शाम को ६ बजे लौटा, तो रामकिरण फंदे पर लटक रहा था।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की जांच की कोशिश की, लेकिन पैटर्न लॉक था। इस कारण पुलिस मोबाइल की जांच नहीं कर पाई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। बुधवार को परिजन पहुंचेंगे। इसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मृतक छात्र रोज अपने घर वालों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत करता था। ३ सितम्बर को उसके पिता भी आए थे। वह हॉस्टल के कमरे से बहुत कम बाहर निकलता था। अक्सर मोबाइल में कुछ करता रहता था। खुदकुशी के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।

रायपुर, सरस्वती नगर थाना, डीएसपी व प्रभारी, लोकेश देवांगन ने बताया एनआईटी के हॉस्टल में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। परिजनों के आने के बाद पीएम होगा।