
विधानसभा परिसर में अब आम लोगों को नो एंट्री
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार और आगे की सभी बैठकों में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। रविवार को साफ-सफाई के बाद दर्शक दीर्घा को बंद कर दिया गया है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया, कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसको ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। बताया गया, सत्र की शेष बैठकों के लिए आम लोगों को प्रवेश पास जारी नहीं किए जाएंगे। बैठकों में केवल विधायक, अधिकारी-कर्मचारी और पत्रकार ही मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि सोमवार को विधानसभा की बैठक २५ मार्च तक के लिए टल सकती है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस संबंध में फैसला हो चुका है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को पूरे दिन की कार्यसूची जारी की है, लेकिन अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ही लिया जाना है।
Published on:
15 Mar 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
