
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच भूपेश बघेल सरकार में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (CG Agriculture Minister Ravindra Chaubey) ने लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया के एक सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। कोविड के गाइडलाइन को हमें पालन करने जरूरत है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में बहुत भिन्नता है। मध्य प्रदेश में अधिकांश शहरों में रात का कर्फ्यू लागू हो चुका है। वहां लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सात दिन से लॉकडाउन चल रहा है। छत्तीसगढ़ से सटे सीमा को सील किया जा चुका है।
मंत्री चौबे ने कहा, प्रदेश में संक्रमण बढ़ा है, लेकिन डरने जैसी स्थिति नहीं है। न हम छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लागू करने की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के पर्याप्त उपाय करेंगे।
रमन सिंह के आरोपों का मंत्री चौबे ने दिया जवाब
मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chhattisgarh CM Raman Singh) के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, हिंदुस्तान की राजनीति में रमन सिंह जी जैसा अविश्नीय व्यक्ति कोई नहीं है। जनता से जितने वादे उन्होंने स्वयं किए थे शायद वे भूल गए हैं। कोई भी वादा उन्होंने खुद पूरा नहीं किया था।
साथ ही मंत्री चौबे ने महंगाई, पेट्रोल-बढ़ती कीमतों, रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने किसानों का कर्जा माफ, 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी और बिजली बिल हाफ करने सहित तीनों प्रमुख वादों को पूरा करने का काम किया है।
Updated on:
20 Mar 2021 07:25 pm
Published on:
20 Mar 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
