scriptडॉ. नेताम नहीं… आंबेडकर अस्पताल के डॉ. चौधरी अधीक्षक..! | Not Dr. Netam... Dr. Chaudhary Superintendent of Ambedkar Hospital.. | Patrika News
रायपुर

डॉ. नेताम नहीं… आंबेडकर अस्पताल के डॉ. चौधरी अधीक्षक..!

– पांच साल पीछे हुई आंबेडकर अस्पताल की वेबसाइट

रायपुरDec 31, 2022 / 10:48 pm

manish Singh

डॉ. नेताम नहीं... आंबेडकर अस्पताल के डॉ. चौधरी अधीक्षक..!

डॉ. नेताम नहीं… आंबेडकर अस्पताल के डॉ. चौधरी अधीक्षक..!

रायपुर@आंबेडकर अस्पताल की वेबसाइट अपग्रेड होने के बजाय चल पांच साल पीछे रही है। इंटरनेट पर आंबेडकर अस्पताल की बेवसाइट खोलते ही डॉ. विवेक चौधरी के अधीक्षक वाले कार्यकाल का पेज खुल रहा है। इसमें डॉ. एसबीएस नेताम नहीं, डाॅ. विवेक चौधरी अधीक्षक दिखाई पड़ रहे हैं। इसके अलावा नोटिफेकेशन के साथ ही अपडेट होने वाली जानकारी भी 2017-18 या इससे पहले की हैं। ओपीडी रजिस्ट्रेशन, फाइंड ए डॉक्टर, हॉस्पिटल चार्जेस के संबंध में भी पुरानी जानकारी है। डॉक्टरों की लिस्ट में वे डॉक्टर एचओडी हैं, जो अब नहीं हैं। प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के बाद भी अस्पताल की वेबसाइट अपडेट नहीं रहती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर साल डोमेन का रजिस्ट्रेशन कराना होता है, वह भी नहीं हो पा रहा है। वहीं वेबसाइट चलाने के लिए अलग से पूरी टीम की व्यवस्था होनी चाहिए, जो अस्पताल में नहीं है। अस्पताल के ही स्टॉफ जैसे-तैसे वेबसाइट चलाते हैं।


14 साल से अपडेट नहीं हुई आयुर्वेदिक फार्मेसी की वेबसाइट
स्वास्थ्य विभाग की ऐसी कई वेबसाइट हैं, जो समय-समय पर अपडेट नहीं हो रही हैं। ऐसे में वर्तमान स्थिति के संबंध में लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती। आयुष विभाग की वेबसाइट में शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी रायपुर के संबंध में 14 साल से अपडेट नहीं हुआ है। इसमें औषधियों के नाम, उत्पादन मात्रा और मूल्य के संबंध में 2007-08 के बाद से जानकारी नहीं बदली गई है। यही हाल ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी एवं अनुसंधान केंद्र, औषधि नियंत्रक आदि का है।


आंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने बताया कि अस्पताल की वेबसाइट को अपग्रेट करने के लिए आईटी सेक्शन को लेटर लिखा गया है। भविष्य में अस्पताल की वेबसाइट को और अधिक अच्छे ढंग से बनाया जाएगा, जिससे लोगों को अस्पताल से संबंधित जरूरी जानकारी मिल सके। तकनीकी दिक्कतों के कारण पुरानी वेबसाइट दिखाई दे रही है, जिसे सुधार करवाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / डॉ. नेताम नहीं… आंबेडकर अस्पताल के डॉ. चौधरी अधीक्षक..!

ट्रेंडिंग वीडियो