14 साल से अपडेट नहीं हुई आयुर्वेदिक फार्मेसी की वेबसाइट
स्वास्थ्य विभाग की ऐसी कई वेबसाइट हैं, जो समय-समय पर अपडेट नहीं हो रही हैं। ऐसे में वर्तमान स्थिति के संबंध में लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती। आयुष विभाग की वेबसाइट में शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी रायपुर के संबंध में 14 साल से अपडेट नहीं हुआ है। इसमें औषधियों के नाम, उत्पादन मात्रा और मूल्य के संबंध में 2007-08 के बाद से जानकारी नहीं बदली गई है। यही हाल ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी एवं अनुसंधान केंद्र, औषधि नियंत्रक आदि का है।
आंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने बताया कि अस्पताल की वेबसाइट को अपग्रेट करने के लिए आईटी सेक्शन को लेटर लिखा गया है। भविष्य में अस्पताल की वेबसाइट को और अधिक अच्छे ढंग से बनाया जाएगा, जिससे लोगों को अस्पताल से संबंधित जरूरी जानकारी मिल सके। तकनीकी दिक्कतों के कारण पुरानी वेबसाइट दिखाई दे रही है, जिसे सुधार करवाया जा रहा है।