रायपुर। एकात्म परिसर में सोमवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। भिलाई में युवक की हत्या, धान खरीदी, विधायक के वायरल वीडियो व सीडब्ल्यूसी की बैठक सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि छग मॉडल क्या है? गोबर चोरी, कमीशनखोरी क्या ये भी छग मॉडल है? कांग्रेस सरकार हमारे आरोप पत्र व अपने जनघोषण पत्र व गरीबी से लेकर आखिरी बिंदु तक में बहस कर ले। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आया है तो अंगड़ाई लेना शुरू किया है। चुनाव में खर्चा करना है तो पैसा निकल रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ हुए एमओयू का पालन नहीं कर रही।