
aadhar with sim card
अगर आपने अब तक आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें, क्योंकि इस संबंध में केंद्र ने एक नोटिस जारी करते हुए कह दिया है कि अगले साल फरवरी से पहले तक सभी सिम कार्ड आधार से जुड़ जाने चाहिए। अन्यथा मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे।
आधार और सिम कार्ड जोड़ने से संबंधित लोक नीति फाउंडेशन के मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। केंद्र ने कहा कि आम नागरिक के नाम पर अपराधियों, ठगों और आतंकियों द्वारा सिम कार्ड के इस्तेमाल को रोकने के लिए यह सब किया जा रहा है।
केंद्र ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों को ई-मेल, मैसेज या विज्ञापनों के जरिये अपने उपभोक्ताओं को सूचित करने का निर्देश भी दिया है। पूर्व चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस एनवी रमन की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार प्री पेड मोबाइल यूजर्स जिनकी संख्या करोड़ों में है उनके वेराफिकेशन काम एक साल में हो जाना चाहिए।
फिर से होगा वेरिफिकेशन
सभी टेलीकॉम कंपनियों सभी मौजूदा कस्टमर्स की वेरिफिकेशन फिर से करेंगे। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स शामिल होंगे। इनकी वेरिफिकेशन आधार कार्ड आधारित E-KYC प्रोसेसर से किया जाएगा। सिम कार्ड्स के वेरिफिकेशन SMS के जरिये होंगे। टेलीकॉम कंपनी अपने कस्टमर्स को उनके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजेंगी। E-KYC प्रोसेस से पहले टेलीकॉम ऑपरेटर यह भेजे गए कोड के जरिए सुनिश्चित करेगी कि वो सिम कार्ड *****्डर उपलब्ध है या नहीं। इस प्रोसेस के बाद टेलीकॉम कंपनियां E-KYC प्रोसेस शुरू करेंगी।
Published on:
10 Sept 2017 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
