25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार से लिंक नहीं कराया सिम तो बंद हो जाएगा मोबाइल नम्बर

केंद्र ने एक नोटिस जारी करते हुए कह दिया है कि अगले साल फरवरी से पहले तक सभी सिम कार्ड आधार से जुड़ जाने चाहिए

2 min read
Google source verification
aadhar with sim card

aadhar with sim card

अगर आपने अब तक आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है तो जल्‍द करा लें, क्‍योंकि इस संबंध में केंद्र ने एक नोटिस जारी करते हुए कह दिया है कि अगले साल फरवरी से पहले तक सभी सिम कार्ड आधार से जुड़ जाने चाहिए। अन्‍यथा मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे।

BREAKING: CG के डिप्टी कलेक्टर का KBC में चयन, लेकिन शासन ने कहा- आप नहीं खेल सकते

आधार और सिम कार्ड जोड़ने से संबंधित लोक नीति फाउंडेशन के मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। केंद्र ने कहा कि आम नागरिक के नाम पर अपराधियों, ठगों और आतंकियों द्वारा सिम कार्ड के इस्‍तेमाल को रोकने के लिए यह सब किया जा रहा है।

Read More : काम की खबर: 4 आसान स्टेप्स से जल्द जोड़ लें पैन कार्ड को आधार से, नहीं तो होगी दिक्कत

केंद्र ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों को ई-मेल, मैसेज या विज्ञापनों के जरिये अपने उपभोक्‍ताओं को सूचित करने का निर्देश भी दिया है। पूर्व चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस एनवी रमन की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार प्री पेड मोबाइल यूजर्स जिनकी संख्या करोड़ों में है उनके वेराफिकेशन काम एक साल में हो जाना चाहिए।

Read More : आधी रात में शरारती तत्वों ने कर दिया यह कारनामा, सुनकर आएगी शर्म

फिर से होगा वेरिफिकेशन

सभी टेलीकॉम कंपनियों सभी मौजूदा कस्टमर्स की वेरिफिकेशन फिर से करेंगे। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स शामिल होंगे। इनकी वेरिफिकेशन आधार कार्ड आधारित E-KYC प्रोसेसर से किया जाएगा। सिम कार्ड्स के वेरिफिकेशन SMS के जरिये होंगे। टेलीकॉम कंपनी अपने कस्टमर्स को उनके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजेंगी। E-KYC प्रोसेस से पहले टेलीकॉम ऑपरेटर यह भेजे गए कोड के जरिए सुनिश्चित करेगी कि वो सिम कार्ड *****्डर उपलब्ध है या नहीं। इस प्रोसेस के बाद टेलीकॉम कंपनियां E-KYC प्रोसेस शुरू करेंगी।