
BJP In Chhattisgarh : विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 2018 में निर्वाचित हुए सभी विधायकों की विधायकी खत्म हो गई है, इनमें जो इस बार चुनाव नहीं जीते हैं अब वे पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गए हैं।
उन्हें मिल रही सभी तरह की सुविधाएं समाप्त कर दी गई हैं। हारने वाले व पूर्व हो चुके करीब 50 से अधिक विधायकों को विधायक आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि 3 दिसंबर को परिणाम आने के बाद भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। अभी वे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। बघेल के इस्तीफे के दूसरे ही दिन विधानसभा के विघटन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जल्द आबंटित होंगे आवास
जानकारी के अनुसार 2018 में चुने गए पक्ष और विपक्ष के 50 से ज्यादा विधायकों को राजधानी में आवंटित विधायक आवास खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं मकान अब नए विधायकों को आवंटित किया जाएगा। इधर, सिविल लाइन स्थित मंत्रियों के आवास भी खाली होने शुरू हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को मंत्री मोहम्मद अकबर ने सबसे पहले अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। कुछ पूर्व मंत्री अभी बंगला खाली करने के मूड में नहीं है, इस वजह से उन्होंने बंगले के बाहर पूर्व मंत्री लिखा दिया है।
Published on:
07 Dec 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
