
गैस की कतार से मिलेगा छुटकारा; गैस उपभोक्ता एक मिस्ड काल देकर बुक करवा सकेंगे सिलेण्डर
रायपुर. रसोई गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। इंडियन आयल कारपोरेशन के उपभोक्ता अब केवल रजिस्टर्ड नंबर पर एक मिस्ड काल पर अपने रिफिल की बुकिंग करवा सकेंगे। कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए वाट्सऐप नंबर भी जारी किया है, जिस पर मैसेज करके रिफिल की बुकिंग करवाई जा सकती है। इसके अलावा 1906 नंबर डायल करके रसोई गैस को लेकर किसी भी तरह की समस्या की शिकायत तथा सुझाव दिया जा सकता है।
रजिस्टर्ड नंबर से ही करनी होगी मिस्ड काल
इंडियन आयल के उपभोक्ताओं को मिस्ड काल और वाट्सऐप नंबर जारी होने के बाद दोहरा लाभ मिलेगा। हर काल करने के दौरान कंपनी की ओर से दी जाने वाली हिदायतों व निर्देशों की लंबी टाउन सुनने से निजात मिल जाएगी, दूसरा रिफिल बुक करवाने में किसी भी तरह की काल का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत केवल अपने रजिस्टर्ड नंबर से ही मिस्ड काल करनी होगी। वाट्सऐप नंबर और किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए भी गैस कनेक्शन लेते समय रजिस्टर करवाए गए नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा।
दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी
हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी शुरुआत की थी। भुवनेश्वर में शुरू की गई यह योजना जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएगी। आपको बता दें कि इस सुविधा से गैस बुकिंग काफी आसान हो जाएगी। खास बात यह है कि इस नई सुविधा से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी और वृद्ध लोगों और ग्रामीण ग्राहकों को फायदा होगा।
गैस एजेंसी से ही बदलेगा नंबर
गैस कनेक्शन लेते समय अगर रजिस्टर करवाए गए नंबर में परिवर्तन करना है, तो अपने गैस एजेंसी पर जाना होगा। यहां मौके पर ही आनलाइन आवेदन किया जाएगा, जिसका ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आते ही यह रजिस्टर हो जाएगा। इसके लिए किसी तरह शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रायपुर में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 765 रुपए
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एक पखवाड़े में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दो बार बढ़ा दी है। इस दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 15 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं 3 दिसंबर को ही तेल मार्केटिंग कंपनियों ने प्रति गैस सिलेंडर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी। अब राजधानी रायपुर में गैस सिलेंडर की कीमत 765 रुपए के करीब है। वहीं सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं के खाते में मात्र 61 रुपए के करीब आ रहे हैं। नवंबर माह यही सिलेंडर 665 रुपए का था।
कंपनी की ओर से जारी नंबर
रिफिल बुकिंग के लिए मिस्ड काल नंबर-8454955555
वाट्सऐप नंबर-7588888824
कालिंग नंबर- 7718955555
शिकायत व सुझाव नंबर- 1906
Published on:
07 Jan 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
