
रायपुर। ट्रेनों में आपका जिस स्टेशन से रिजर्वेशन है, यदि उस स्टेशन के बजाय किसी दूसरे स्टेशन से बैठने के लिए सोच रहे हैं तो आपके हाथ से कंफर्म बर्थ छिन जाएगी। इसलिए कभी भी ऐसी िस्थति बनने वाली हो तो ट्रेन छूटने के 4 घंटा पहले रिजर्वेशन चार्ट में संशोधन कराना न भूलें। क्योंकि रेलवे प्रशासन अब सभी ट्रेनों में डिजिटल डिवाइस वाली हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें टीटीई को दे रहा है। उस पर अमल भी शुरू हो गया है। रायपुर रेल डिवीजन की ऐसी 26 ट्रेनों के टीटीई को ये मशीनें मिल गई हैं।
अभी तक होता ये था कि टीटीई चार्ट लेकर ट्रेन में चेक करते थे और यदि उस दौरान कोई व्यक्ति अपने बर्थ पर नहीं मिला तो उसका एक या दो स्टेशन तक इंतजार करते थे। इसके बाद किसी आरएसी या वेटिंग वाले यात्री अलाट करते थे। परंतु अब ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि रेलवे प्रशासन ने चार्ट की जगह डिजिटल डिवाइस देकर दूसरे स्टेशन तक अपडेट करना अनिवार्य किया है, ताकि मनमानी तरीके से टीटीई बर्थ को बेच न सकें। बल्कि तुरंत वेटिंग वाले यात्री को खाली बर्थ अलाट कर दें।
अब टीटीई यात्री के आने का नहीं करेंगे इंतजार
टीटीई अब एक या दो स्टेशन तक यात्री के आने का इंतजार नहीं करेंगे। उन्हें हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन में तुरंत बटन दबाकर निश्चित करना है कि यात्री आया है या नही, और नहीं तो उस बर्थ को तुरंत वेटिंग लिस्ट वालों को दे देना है। इसलिए अब यात्रियों को बोर्डिंग वाले स्टेशन से बैठना अनिवार्य हो गया है। दूसरी रेलवे के इस कदम से टीटीई मनमानी पैसा लेकर खाली बर्थ को बेच नहीं पाएंगे। क्योंकि रायपुर से चलने वाली दुर्ग-अंबिकापुर, दुर्ग-अजमेरक्संपर्क क्रांति, अमरकंटक, साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों में 108 हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें टीटीई को दी जा चुकी हैं। उसी से ट्रेनों में बर्थ की चेकिंग होगी।
रेलवे में यह बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है। इतना जरूरी है कि यदि किसी वजह से बोर्डिंग स्टेशन की जगह किसी दूसरे स्टेशन से बैठना चाहते हैं, तो ट्रेन छूटने के 4 घंटा पहले रिजर्वेशन चार्ट में संशोधन करना होगा।एएल राव, वर्किंग प्रेसिडेंट आईआरटीसीएसओ
5 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की िस्थति को देखते हुए रेलवे प्रशासन स्लीपर के अलावा जनरल को लगा रहा है। रायपुर से होकर चलने वाली ऐसी दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है।
Published on:
24 Aug 2022 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
