
MP Corona Update
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 15902 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें सबसे ज्यादा 1464 मरीज रायपुर में रिपोर्ट हुए। रायपुर के बाद बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा में संक्रमण तेजी से घुसपैठ कर रहा है। इन्हीं जिलों में मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में और 229 मरीजों ने इलाज के दौरान, घर में या फिर अस्पताल ले जाते वक्त दमतोड़ दिया। इन मरीजों में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हैं। 50 साल से कम उम्र के लोगों की संख्या भी अधिक है।
बीते 8 दिनों से लगातार रोजाना 200 से अधिक मरीजों की जान जा रही है, मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को रायपुर में सर्वाधिक 41 जानें गई और अब मौतों का आंकड़ा बढ़ता हुआ 9 हजार के करीब जा पहुंचा है। उधर, शनिवार को 12508 मरीज स्वस्थ हुए। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या जो 1.18 लाख जा पहुंची थी, वह फिर से बढ़कर 1.21 लाख के पार जा पहुंची है। इसकी वजह रायपुर, दुर्ग को छोड़कर अन्य जिलों में संक्रमण बढऩा है।
Lockdown में भी बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने के लिए निकल रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह अच्छी बात है, इससे संक्रमण घरों तक सीमित है और मरीज जांच करवाने जा रहे हैं तो उनसे संक्रमण के फैलाव का खतरा लॉकडाउन होने की वजह से कम है।
सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले जिले
रायपुर 10672, रायगढ़ 10313, कोरबा 8548, जांजगीर चांपा 8203, राजनांदगांव 8002, बिलासपुर 7589
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 744602
एक्टिव- 121099
डिस्चार्ज- 614693
मौतें- 8810
टेस्ट- 60,863
Published on:
02 May 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
