
रायपुर। Raipur Suicide case : राजधानी के मोवा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान महालेखाकार कार्यालय में एक अधिकारी की पत्नी के रूप में की। शुरूआती जांच में पता चला कि महिला ने पति ने विवाद के बाद सुसाइड किया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
Raipur Suicide case : अधिकारी की पत्नी के सुसाइड का यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। मृतक महिला का नाम शारदा मीणा है, पति दीपक मीणा महालेखाकार कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। बताया जा रहा है कि महिला का पति किसी काम से मुंबई गया था। वहां से लौटते ही वह कार लेकर घूमने चला गया और रात को 1 बजे वापस लौटा।
Raipur Suicide case : इस बात पर उसकी पत्नी गुस्सा हो गई थी। वहीं दीपक मीणा के देर रात घर आने की वजह से पत्नी नाराज हो गई। इसके बाद महिला ने ३ बजे को दरवाजा खोला और सुबह 5 बजे मोवा ब्रिज के नीचे ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति के बयान के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
Published on:
30 Jul 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
