29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: चुनाव की तारीखों के ऐलान पर गरमाई सियासत, BJP ओम माथुर ने कहा- CG समेत 5 राज्यों में बनेगी हमारी सरकार

CG election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान हो चुका हैं। जिसके चलते बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी पांच राज्यों में जीत दर्ज करने का दावा किया है।

2 min read
Google source verification
Om Mathur said- BJP government will be formed in 5 states including CG.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

रायपुर। CG election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान हो चुका हैं। जिसके चलते बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी पांच राज्यों में जीत दर्ज करने का दावा किया है। साथ ही राज्य सरकार पर (BJP) जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों से कोई विकास नहीं हुआ हैं। जो विकास हुआ हैं वह बीजेपी की सरकार ने समय हुआ था। यहां तक बीजेपी का मुद्दा लपकने का काम भी करती हैं। चुनाव के समय हिंदुत्व और गाय-गोबर का मुद्दा बीजेपी का हैं जिसे अब राज्य सरकार अपना मुद्दा बता रही हैं लेकिन इन सब पर भी भूपेश सरकार (CM Bhupesh Baghel) घोटाला कर गए। ओम माथुर ने बिना सीएम के चुनाव लड़ने पर कहा कि हमारे लिए कमल ही एक चेहरा है और इस पर जनता भरोसा करती है। पहले भी हमने कई राज्यों में ऐसा प्रयोग (Congress) किया हैं। जिसके चलते हमें कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।

यह भी पढ़े: 'एक्टिवा वाला' विधायक के नाम से जाने जाते हैं छत्तीसगढ़ के यह विधायक, बॉलीवुड अभिनेता भी हैं इनके फैन

बहुमत से जीत का किया दावा

CG election 2023: चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बहुमत से जीत का दावा किया हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है। हम सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएंगे। छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया हैं इसका उजागर जनता के सामने पूर्ण रूप से हो चुका है।

यह भी पढ़े: जाति जनगणना पर मचा सियासी घमासान, रमन सिंह ने कहा- चुनाव में कांग्रेस को सब याद आ रहा, सैलजा ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग