26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: ठंड के दिनों में वादियों से कम नहीं ओना-कोना मंदिर , गंगरेल का है अंतिम छोर, देखें तस्वीरें

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के एक कोने में बसा ये भव्य मंदिर बालोद जिले से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर NH-30 जगदलपुर रोड में स्थित है। माना जाता है कि ये गंगरेल का अंतिम छोर भी है। आइये देखें इसकी खूबसूरती।

2 min read
Google source verification
CG Tourism

'ओना-कोना' छत्तीसगढ़ के एक कोने में बसा ये भव्य मंदिर बालोद जिले से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर NH-30 जगदलपुर रोड में स्थित है। माना जाता है कि ये गंगरेल का अंतिम छोर भी है।

CG Tourism

यहां पर 12 महीनों नमी जैसा माहौल रहता है। ठंड के दिनों में ये जगह किसी वादियों से कम नहीं लगती, तो गर्मी में इसकी ठंडकता मन को शांत रखती है।

CG Tourism

यह गांव एक पहाड़ी के नीचे स्थित है। यहां आने के लिए उबड़-खाबड़ रास्ते को पार करना पड़ता है। वैसे तो यह जगह प्राकृतिक रूप से काफी खूबसूरत है।

CG Tourism

गंगरेल बांध का डुबान क्षेत्र होने की वजह से यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है।

CG Tourism

यहां स्थानीय मछुआरों की ओर से बोटिंग की सुविधा भी आने-वाले पर्यटकों को दी जाती हैं।

CG Tourism

गंगरेल बांध से जुड़ा हुआ है। यहां पर एक मजार का भी निर्माण किया गया है, जो की मंदिर के पास ही स्थित है।