रायपुर. रविवार को डीडीयू ऑडिटोरियम में रायपुर केरला समाज ने ओणम सेलिब्रेट किया। दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे। मुख्यद्वार पर आकर्षक रंगोली बनाई गई। सिंगिंग इवेंट में बच्चे मंच पर डांस कर अपनी खुशी का इजहार करते रहे। इस मौके पर चीफ गेस्ट आईएएस डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा कि तेजी से दुनिया भाग रही। तालमेल बिठाने के लिए हम भी भागे जा रहे हैं। हालांकि ये जरूरी है लेकिन हमें अपने संस्कृति, धरोहर और परंपरा को बचाए रखना होगा। आने वाली पीढ़ी के लिए यही उपहार जैसा होगा। गेस्ट ऑफ ऑनर आईपीएस दीपांशु काबरा थे। कार्यक्रम मेंं समाज के प्रेसिडेंट विनोद पिल्लई, वाइस प्रेसिडेंट टीसी शाजी, जनरल सेक्रेटरी डॉ. जैकब सकारियाह और ट्रेजरर सजित नायर समेत अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपास्थित थे।